ENG vs IND: क्रिकेट से संन्यास के बाद यह काम करते दिख सकते हैं एलिस्टर कुक 1

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ओवल में अपने करियर का अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे हैं। पहली पारी में अर्धशतक बनाने वाले कुक ने दूसरी पारी में शतक बना दिया है। अब सभी यह जानना चाहते हैं कि इंग्लैंड के यह दिग्गज बल्लेबाज संन्यास लेने के बाद क्या करेगा। ज्यादातर क्रिकेट संन्यास के बाद कोच बनते हैं या कमेंट्री करते नजर आते हैं।

कमेंट्री करते दिख सकते हैं कुक

ENG vs IND: क्रिकेट से संन्यास के बाद यह काम करते दिख सकते हैं एलिस्टर कुक 2

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो की माने तो एलिस्टर कुक कमेंट्री बॉक्स में नजर आ सकते हैं। इसके लिए वह टॉकस्पोर्ट्स के साथ चर्चा में भी कर रहे हैं।

इंग्लैंड की टीम को अगले साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है और कुक वहीं अपना कमेंट्री डेब्यू कर सकते हैं। हालाँकि, कुक ने इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

कई दिग्गज खिलाड़ी कर रहे कमेंट्री

ENG vs IND: क्रिकेट से संन्यास के बाद यह काम करते दिख सकते हैं एलिस्टर कुक 3

क्रिकेट और कमेंट्री का रिश्ता काफी पुराना रहा है। आज कई संन्यास ले चुके क्रिकेटर कमेंट्री बॉक्स में नजर आते हैं। इनमें सुनील गावस्कर, माइकल वॉन, केविन पीटरसन, ग्रीम स्मिथ जैसे कई बड़े नाम शामिल है। अन इसमें इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज एलिस्टर कुक का भी नाम जुड़ सकता है।

Advertisment
Advertisment

ऐसा रहा है करियर

ENG vs IND: क्रिकेट से संन्यास के बाद यह काम करते दिख सकते हैं एलिस्टर कुक 4

2006 में भारत के खिलाफ नागपुर में टेस्ट डेब्यू करने वाले कुक ने अपने पहले ही मैच में अर्धशतक और शतक बनाया था। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। सीमित ओवरों के खेल में वह ज्यादा सफल नहीं रहे और इसी वजह से जल्द ही अपना सारा ध्यान टेस्ट मैचों पर क्रेंद्रित कर लिया।

पिछले कुछ समय से लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे कुक ने भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान ही ऐलान किया था कि ओवल में होने वाला सीरीज का अंतिम टेस्ट उनके करियर का भी अंतिम मैच होगा। इस मैच की पहली पारी में उन्होंने अर्धशतक बनाया था वहीं दूसरी पारी में शतकीय पारी खेल दी।