“केविन पीटरसन” को टीम से बाहर करने के मामले में एक नया मोड़ आया था जिसके तहत “एलेस्टर कुक” द्वारा एक अल्टीमेटम दिए जाने पर पीटरसन की अनुपस्थिति के लिए कुक को दोषी ठहराया गया था.

इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड के नए निदेशक “एंड्रू स्ट्रॉस” ने केविन को न्यूज़ीलैंड दौरे से बाहर रखा. यह माना जा रहा है कि कप्तान कुक ने ही अल्टीमेटम जारी किया था कि अगर केविन का चयन किया गया तो वे टीम छोड़ देंगे.

Advertisment
Advertisment

हालाँकि एलेस्टर कुक ने इस बात से इंकार करते हुए कहा कि सभी फैसले स्ट्रॉस और ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी “टॉम हेर्रिसन” द्वारा लिए जाते हैं. हमने सिर्फ टीम के चयन का समर्थन किया है.

कुक ने साथ ही कहा कि एक टीम के रूप में इस पूरे विवाद को हमने पीछे छोड़ दिया है और ये मामला ई सी बी द्वारा अच्छे से नियंत्रित किया गया है. वहीं ये मसला उन्हें प्रभावित नहीं करेगा व् मैदान में वे अपनी टीम की जिम्मेदारी लेंगे.

दोनों टीमों के बीच पहला मैच 21 मई को है.
  

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...