माइकल क्लार्क ने कुक को लेकर दिया भावुक बयान, कहा-उन्हें कभी नहीं मिला उनकी सलफता का श्रेय 1

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. भारत के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट के बाद एलिस्टर कुक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर देंगे.

कुक ने इंग्लैंड के लिए अभी तक 160 मैच खेले हैं और 12,254 रन बनाए है. वहीं उनके संन्यास को लेकर बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ माइकल क्लार्क ने कहा है कि कुक को कभी भी वो क्रेडिट नही मिला है, जिसके वो हक़दार हैं.

Advertisment
Advertisment

कुक हैं फाइटर

माइकल क्लार्क ने कुक को लेकर दिया भावुक बयान, कहा-उन्हें कभी नहीं मिला उनकी सलफता का श्रेय 2

कुक को लेकर बात करते हुए क्लार्क ने कहा कि

“कुक क्रिकेट के लिए सबसे बड़े एम्बेसडर में से एक हैं. वो मैदान पर बेहद शालीन थे. मैं हमेशा से इस बात में विश्वास करता हूँ कि आप जो बोलते है, मुझे उस पर विश्वास नही है. मुझे उस पर विश्वास है, जो आप मैदान पर करते हैं. वो हमेशा से ही बल्ले से जवाब देना पसंद करता है. वो मैदान पर ज्यादा बात नही करता था, लेकिन वो बल्ले से जवाब देना पसंद करता था.”

माइकल क्लार्क ने कुक को लेकर दिया भावुक बयान, कहा-उन्हें कभी नहीं मिला उनकी सलफता का श्रेय 3

Advertisment
Advertisment

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि

“वो एक फाइटर था. मुझे जो हमारे गेम में सबसे कठिन स्थान लगता है उस पर उसने सबसे अच्छा किया. मेरे लिए सलामी बल्लेबाज़ बनना बेहद कठिन होता है. उसने हर तरह के हालात में रन बनाए हैं. ये उसकी महानता की निशानी है. वो किसी भी हालात में खुद को ढाल सकता है और दुनिया भर में सफलता हासिल कर सकता है. मुझे लगता है एक महान खिलाड़ी होने के बाद उसे वो श्रेय नही मिला है जिसके वो हक़दार थे.”

आप को जानकार हैरानी होगी कि कुक ने भारत के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था और पहले ही मैच में शतक बनाया था. वहीं अब वो भारत के खिलाफ ही अपना करियर खत्म कर रहें हैं.