इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान एलिस्टर कुक ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ने को लेकर पहली बार तोड़ी चुप्पी 1

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम बल्लोबाजों में से एक सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी में भी शानदार सफलता हासिल की। एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में 59 मैचों में कप्तानी की। एलिस्टर कुक ने इस साल की शुरूआत में अचानक ही टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद इंग्लैंड टीम की टेस्ट कमान इंग्लैंड के प्रतिभाशाली बल्लेबाज जो रूट को सौंपी गई।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की टेस्ट कप्तानी एलिस्टर कुक ने आचानक से ही छोड़ दि जिसके बाद से इसको लेकर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई लेकिन आखिरकार एलिस्टर कुक ने इस राज से पर्दा आज उठा ही दिया। एलिस्टर कुक ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के कदम को लेकर कहा, कि” पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में खेली गई चार टेस्ट मैच की सीरीज के दौरान ही उन्हें लगने लगा था कि कहीं ना कहीं कप्तानी कौशल को लेकर संदेह होने लगा था।” कुक की कप्तानी छोड़ने के बाद जेम्स एंडरसन ने उनकी कप्तानी पर दिया बड़ा बयान

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें कि इंग्लैंड टीम के पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई इस टेस्ट सीरीज के बाद एलिस्टर कुक की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश के दौरे पर गई वहां बांग्लादेश जैसी टीम के हाथों इंग्लैंड को पहली बार हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरे के बाद इंग्लैंड टीम को कुक की कप्तानी में भारतीय सरजमीं पर पांच मैच की टेस्ट सीरीज को 0-4 से शर्मनाक तरीके से गंवाना पड़ा था।

एलिस्टर कुक ने कप्तानी छोड़ने को लेकर कहा, कि” मिस्बाह उल हक की कप्तानी में इंग्लैंड आई पाकिस्तानी टीम ने सीरीज को ड्रॉ करा दिया। इस सीरीज के दौरान मुझे अपनी कप्तानी काबिलियत पर संदेह होने लगा कि क्या मैं इंग्लैंड टीम की कमान सही तरीके से निभा रहा हूं। ये सवाल मुझे बड़ा परेशान करने लगा। मैनें अपने आप से सवाल करना शुरू कर दिया पिच पर बल्लेबाजी को लेकर ही नहीं सामान्य तौर पर कप्तानी को लेकर सोचा। पाकिस्तान को उस सीरीज में नहीं हरा पाना निराशाजनक रहा।”इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर ने अपने पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के खिलाफ दिया बड़ा बयान, इस बल्लेबाज़ को बताया कुक से बेहतर