इस दिग्गज की मदद से इंग्लैंड को नंबर एक टेस्ट टीम बनाएंगे इंग्लैंड के नए कप्तान जो रूट 1

इंग्लैंड को इस आने वाले अपने टेस्ट सीजन में एक नए कप्तान के नेतृत्व में मैदान में उतरेगी जो कि 26 वर्षीय युवा बल्लेबाज जो रूट है, जिनको इंग्लैंड टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है और जिन्हें अपनी कप्तानी के रूप में पहली घरेलू सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है.ईसीबी ने पीटरसन के विवाद को ठीक तरह से नहीं संभाला : एलिस्टर कुक

जो रूट ने एलिस्टर कुक के बारे में बोलते हुए कहा कि “मै बहुत ही भाग्यशाली हूँ जो कि कुक मेरी टीम में है, वह एक बहुत ही अच्छे इंसान है और हर वक़्त सभी की मदद के लिए तैयार रहते है और मेरे पास टीम में इस समय बहुत ही अच्छे सीनियर प्लेयर्स है.”

Advertisment
Advertisment

इसके बाद जो रूट ने कुक की तारीफ करते हुए आगे कहा कि “कुक के डीएनए में ही है, कि वों अपने साथ वाले सबकी मदद करते है, उन्होंने हमेशा एक कप्तान के रूप में टीम कों आगे से लीड किया है, जो की उन्हें एक महान लीडर बनाता है.”

रूट ने आगे कहा कि ” अब जब कुक के उपर से कप्तानी का दबाव हट गया है, तो अब वे अपनी बल्लेबाजी पर पूरी तरह से फोकस कर सकते है, जो की हमारी टीम के लिए एक अच्छी बात है”, क्योंकि कुक टीम के ओपनर बल्लेबाज है, और यदि वे चलते है, तो पूरी टीम का आत्मविश्वास बढेगा.एलिस्टर कुक तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड: इयान बॉथम

कुक ने भारत के दौरे के के बाद इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी से त्यागपत्र दे दिया था, जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 26 वर्षीय जो रूट को कप्तानी सौंप दी थी, कुक ने इंग्लैंड के लिए इस लम्बे प्रारूप में सबसे अधिक मैचों में कप्तानी की है .

कुक ने इंग्लैंड के लिए 59 टेस्ट मैच में कप्तानी की है, और उनकी कप्तानी के दौरान इंग्लैंड ने दो बार एशेज जीती है, और भारत और साउथ अफ्रीका में भी जा कर सीरीज जीती है.जो रूट और मैं मिलकर इंग्लैंड को एक नई टीम बना देंगे : बेन स्टोक्स

Advertisment
Advertisment