स्टीव वॉ ने कहा, इस खिलाड़ी के पास माइकल हसी और माइकल बेवन जैसा खिलाड़ी बनने की क्षमता 1

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है. उसने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के शानदार प्रदर्शन से उनके पूर्व कप्तान स्टीव वॉ काफी खुश है. उन्होंने अपने एक बयान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों और चयनकर्ताओं की जमकर तारीफ की है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी की खुलकर तारीफ की है और उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल हसी और माइकल बेवन से की है.

एलेक्स कैरी में हसी और बेवन जैसा खिलाड़ी बनने की क्षमता 

स्टीव वॉ ने कहा, इस खिलाड़ी के पास माइकल हसी और माइकल बेवन जैसा खिलाड़ी बनने की क्षमता 2

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट को दिए गए अपने एक बयान में कहा, “एलेक्स कैरी इस विश्व कप में काफी अच्छा कर रहा है. वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, जो माइकल हसी और माइकल बेवन जैसे दिग्गज क्रिकेटरों जैसी भूमिका को निभाने की क्षमता रखता है. 

एलेक्स कैरी की ख़ास बात यह है, कि उसके पास दोनों गियर है. वह स्थिति का आकलन करके भी खेलने की क्षमता रखता है. वहीं  अंतिम ओवरों में बड़े शॉट्स भी लगा सकता है. 

उसका अबतक का प्रदर्शन काफी अच्छा है और मुझे उम्मीद है, कि वह आने वाले समय में भी ऑस्ट्रेलिया का एक मैच विजेता खिलाड़ी साबित होगा.”

आरोन फिंच अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में

कप्तान आरोन फिंच

Advertisment
Advertisment

स्टीव वॉ ने आरोन फिंच को लेकर कहा, “मुझे लगता है, आरोन फिंच अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है. वह मानसिक रूप से भी और तकनीकी रूप से काफी अच्छा दिख रहा है. उसने अबतक सामने से टीम की अगुवाई की हैं. वह खुद आक्रमक खेल रहा है. जिसे दूसरे खिलाड़ियों को मैदान पर समय बिताने का मौका मिल रहा है.”

ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं की होनी चाहिए तारीफ

स्टीव वॉ ने कहा, इस खिलाड़ी के पास माइकल हसी और माइकल बेवन जैसा खिलाड़ी बनने की क्षमता 3

ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं की तारीफ करते हुए स्टीव वॉ ने आगे अपने बयान में कहा, “मुझे लगता है, कि ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं की तारीफ होनी चाहिए, कि उन्होंने युवा जेसन बेहरेनडॉर्फ पर अपना भरोसा दिखाया और उसे नई गेंद के साथ इंग्लैंड की कंडीशन में उपयोगी समझा. इंग्लैंड के खिलाफ उसकी गेंदबाजी शानदार थी. उसने मिचेल स्टार्क का बखूबी साथ दिया और इंग्लैंड के लिए लक्ष्य मुश्किल कर दिया था.”

 

 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul