आरोन फिंच के चोटिल होने के बाद इस खिलाड़ी को सौंपी गई वनडे कप्तानी, बने ऑस्ट्रेलिया के 26वें कप्तान 1

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है। वेस्टइंडीज के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही, जिन्हें मेजबान विंडीज ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से मात दी। इस करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को उस वक्त एक और बड़ा झटका लगा जब टीम ने चोट के कारण अपने रेगुलर कप्तान आरोन फिंच को खो दिया।

एलेक्स कैरी बने ऑस्ट्रेलिया के 26वें वनडे कप्तान

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम आज से ही तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है, जिसमें पहले वनडे मैच में आरोन फिंच बाहर हो गए है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आरोन फिंच के बाहर होने पर नए कप्तान की घोषणा कर दी है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे मैच के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को सौंपी गई है। एलेक्स कैरी के नाम पर कप्तानी की मुहर लगने के साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया के 26वें वनडे कप्तान बने हैं।

एलेक्स कैरी ने कप्तान बनने के बाद कही ये बड़ी बात

एलेक्स कैरी का नाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास में चौथे वनडे कप्तान के रूप में तय किया गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में अब तक विकेटकीपर कप्तान के रूप में इयान हीली, एडम गिलक्रिस्ट और टिम पेन रह चुके हैं।

आरोन फिंच के चोटिल होने के बाद इस खिलाड़ी को सौंपी गई वनडे कप्तानी, बने ऑस्ट्रेलिया के 26वें कप्तान 2

Advertisment
Advertisment

एलेक्स कैरी ने कप्तान बनाए जाने के बाद एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि

“फिंच के चोट से उबरने तक ये जिम्मेदारी संभालना मेरे लिए सम्मान की बात है। किसी भी खेल में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना वाकई खास होता है। मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे ये मौका मिल रहा है। फिंची हमारे कप्तान हैं। जब वो पूरी तरह से फिट होंगे तो हम उनका खुले हाथों से स्वागत करेंगे, इसलिए अभी के लिए मुझे उम्मीद है कि मैं उनके उच्च मानकों पर भूमिका निभा सकता हूं।”

टीम के नेतृत्व करने के मौका के लिए उत्सुक

एलेक्स कैरी ने अपने बयान में आगे कहा कि

“वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम का नेतृत्व करना बड़ी चुनौती है और जब तक मेरे पास अवसर है, मैं इसके लिए बहुत उत्सुक हूं।  हाल ही में हमने अच्छी क्रिकेट खेली है। हमारे पास वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी के मौके थे। हम दुर्भाग्यशाली रहे कि उन्हें भुना नहीं पाए। लेकिन अब हमें अलग फॉर्मेट में कैरेबियाई टीम का सामना करना है। उम्मीद है कि यहां हम नई सोच के साथ उतरेंगे।”

आरोन फिंच के चोटिल होने के बाद इस खिलाड़ी को सौंपी गई वनडे कप्तानी, बने ऑस्ट्रेलिया के 26वें कप्तान 3

वहीं ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि

“लंबे समय तक एलेक्स ने इस समूह के भीतर एक शानदार लीडर के रूप में उच्च स्तर की व्यावसायिकता और अनुशासन दिखाया है। फिंच की चोट एलेक्स को कप्तान के रूप में अपने पहले अनुभव का मौका देती है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वो अन्य सीनियर खिलाड़ियों के समर्थन से शानदार काम करेंगे।”