आईपीएल 2022 की शुरूआत होने से पहले ही केकेआर के प्लेयर Alex Hales ने बायो बबल का हवाला देते हुए आईपीएल के इस सीजन में खेलने से मना कर दिया। इसके बदले केकेआर ने Alex Hales के रिप्लेसमेंट में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ने का फैसला किया है।
Alex Hales हुए आईपीएल 2022 से बाहर
इंग्लैंड के दांये हाथ के ओपनर Alex Hales ने आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले ही बायो बबल का हवाला देते हुए आईपीएल 2022 से दूरी बना ली है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन्हें 1.5 करोड़ की बोली लगा कर ऑक्शन में अपने साथ शामिल किया था। लेकिन अब केकेआर ने इस प्लेयर के बदले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज एरोन फिंच को अपने साथ जोड़ने का फैसला किया है। बता दें कि फिंच को इस बार ऑक्शन में किसी भी टीम की फ्रेंचाइजी ने अपने साथ नहीं जोड़ा था, लेकिन Alex Hales के अचानक इस सीजन में खेलने से मना करने के बाद एरोन फिंच को उनके रिप्लेसमेंट में केकेआर ने अपने साथ जोड़ लिया है।
केकेआर ने दो बार जीता IPL का खिताब
केकेआर ने गौतम गंभीर की कप्तानी में साल 2012 और 2014 में आइपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल हो पायी थी। वैसे देखा जाये तो साल 2014 के बाद से इस टीम का प्रदर्शन कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा। पिछले सीजन में भी इस टीम ने आईपीएल के फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन फाइनल में ये चेन्नई सुपर किंग्स से हार गयी थी। इस साल केकेआर से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद की जा रही है क्योंकि इस सीजन में टीम ने अपने साथ कुछ धाकड़ प्लेयर्स को अपने साथ जोड़ा है जिसमें एक नाम श्रेयस अय्यर का है जो फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। इस साल ऑक्शन में केकेआर ने इन्हें 12.25 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है। ऑक्शन से पहले टीम ने अपने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था जिसमें सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर है। ऑक्शन में श्रेयस अय्यर के साथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और शिवम मावी को केकेआर ने 7.75 करोड़ और 7.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है।
केकेआर का स्कॉड
आईपीएल 2022 के लिए केकेआर ने अपने साथ कुछ धाकड़ बल्लेबाजों को अपने साथ जोड़कर इस बार एक जबरदस्त टीम तैयार की है। वैसे देखा जाये तो टूर्नामेंट के शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे रह गये हैं, जिसके लिए केकेआर का स्कॉड कुछ इस प्रकार है-
पैट कमिंस, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकुल राय, रसिख डार, बी इंद्रजीत, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा , सैम बिलिंग्स, आरोन फिंच, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, अमन खान, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन।