इंग्लैंड में खेले जा रहे T20 Blast 2022 के मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने डर्बीशायर के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नॉटिंघमशायर को 17.1 ओवर में ही जीत हासिल कराने में अहम भूमिका निभाई। Alex Hales भले ही शतक से चूक गये लेकिन इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से डर्बीशायर के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी।
हेल्स ने उड़ायी गेंदबाजों की धज्जियां
T20 Blast 2022 मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज Alex Hales अपनी टीम नॉटिंघमशायर के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 91 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के भी जड़े थे। Alex Hales भले ही शतक से चूक गये लेकिन अपनी टीम को इन्होंने जीत के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया। इन्होंने महज 18 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया।
ALEX HALES YOU MAGICIAN 😱
9️⃣1️⃣ runs
3️⃣3️⃣ balls
1️⃣7️⃣ boundaries #Blast22 pic.twitter.com/iaHpcityDj— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 3, 2022
नॉटिंघमशायर ने जीता मैच
Alex Hales की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर ही नॉटिंघमशायर ने डर्बीशायर को 7 विकेट से मात दे दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डर्बीशायर ने 20 ओवर में 178 रन पर ही ऑल आउट हो गयी। डर्बीशायर की तरफ से लेस डु प्लू ने सर्वाधिक 51 रन की पारी खेली थी।
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉटिंघमशायर की शुरूआत को शानदार रही और दोनों ही ओपनरों के बीच पहले विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी हुई। Alex Hales के शानदार पारी के दम पर ही नॉटिंघमसायर ने महज 17.1 ओवर में ही जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
IPL 2022 का हिस्सा थे हेल्स
Alex Hales इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं और इनके नाम टी20 फॉर्मेट में 9473 रन दर्ज है। वहीं आईपीएल 2022 की बात करे तो Alex Hales इस सीजन में केकेआर का हिस्सा थे। केकेआर ने इन्हें ऑक्शन में बेस प्राइस 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन इंग्लैंड का ये स्टार बल्लेबाज बायो बबल की थकान के वजह से इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। इन्होंने आईपीएल में अबतक केवल 6 मैच खेलते हुए 24.60 की औसत से 148 रन बनाये हैं।