टेस्ट क्रिकेट में वापसी तालाश रहा है यह ओपनर बल्लेबाज, लम्बे समय से चोट की वजह से था बाहर 1

28 वर्षीय इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़ एलेक्स हैल्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हाल में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए तेज़ी से 110 रन बनाए, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में हैल्स कुछ भी बड़ा करने में असफल रहे है.

हैल्स ने इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट मैच खेले है, जिसमे उनका औसत महज़ 27 का रहा है. हैल्स को उनके वनडे और टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए एलिस्टर कुक के साथ सलामी जोड़ी के लिए चुना गया था, लेकिन पहले खराब फॉर्म और उसके बाद बांग्लादेश दौरे से नाम वापस लेने के कारण उन्हें टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.  चैम्पियन्स ट्राफी और विश्वकप नजदीक आते ही एक बार फिर चिंतित हुआ इंग्लैंड, स्ट्रास ने अपने ही देश की किया आलोचना

Advertisment
Advertisment

एलेक्स हैल्स ने नाटिंघम टीम के बारबेडोस के दौरे पर जाने से पहले बताया, कि

“मुझे लगता है, कि मैं ऐसा खेल खेल रहा था जोकि मेरे लिए स्वाभाविक नहीं है. चौथे या पांचवे नंबर पर खेलना मेरे खेल को ज्यादा सूट करेगा. ना, कि ऐसा कुछ करना जो मैं नहीं कर सकता.”

हैल्स ने आगे बताया, कि

“मुझे लगता है, कि अगर मुझे इस जगह पर खेलने का मौका मिलता है, तो मैं और ज्यादा योगदान दे सकता हूँ.”  बैंगलोर में डीआरएस विवाद के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर ये क्या कह गये युवराज सिंह

Advertisment
Advertisment

हैल्स ने अंत में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर पर बात करते हुए कहा,

“जब मैं अपने करियर पर देखता हूँ, तो मुझे गर्व होता है, कि मैंने तीनो फ़ॉर्मेट में भी मैं अपने देश के लिए काफी कुछ कर सकता हूँ.”

हैल्स की जगह टीम में दो युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया और अब उन्हें अपनी जगह वापस हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करना होगा.

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...