रोहित शर्मा के अलावा इस खिलाड़ी के नाम है 50 ओवर क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड 1

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक दर्ज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर में 209, श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में 264 और श्रीलंका के खिलाफ ही मोहाली में 208* रनों की पारी खेली थी। लिस्ट ए क्रिकेट में भी उनके नाम तीन ही दोहरे शतक हैं। घरेलू वनडे मैचों में वह दोहरे शतक नहीं लगा पाए हैं।

सिर्फ एक बल्लेबाज के दो दोहरे शतक

रोहित शर्मा के अलावा इस खिलाड़ी के नाम है 50 ओवर क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड 2

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा के अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में सिर्फ एक बल्लेबाज ने दो बार दोहरा शतक बनाया है। यह रिकॉर्ड सरे के बल्लेबाज अली ब्राउन के नाम दर्ज हैं। उन्होंने 1997 और 2002 में दोहरा शतक बनाया था।

1997 में उन्होंने हैम्पशायर के खिलाफ 203 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद 2002 में ग्लेमोर्गन के खिलाफ 160 गेंदों में 268 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में 12 छक्के और 30 चौके लगाये थे।

सबसे बड़ा स्कोर भी दर्ज

रोहित शर्मा के अलावा इस खिलाड़ी के नाम है 50 ओवर क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड 3

लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर भी अली ब्राउन के नाम ही दर्ज है। ग्लेमोर्गन के खिलाफ खेली गयी 268 रनों की पारी लिस्ट ए क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी है। उन्होंने 1974 में ग्रीम पोलक के बनाये 222 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा था।

Advertisment
Advertisment

उसके बाद से दो बल्लेबाजी ने लिस्ट ए क्रिकेट में 250 का आंकड़ा पार लिया है। रोहित शर्मा ने वनडे में 264 रनों की पारी खेली थी। 2018 में डार्सी शॉर्ट ने 257 रनों की पारी खेली थी लेकिन कोई भी बल्लेबाज अली से आगे नहीं निकल पाया।

खास नहीं रहा करियर

रोहित शर्मा के अलावा इस खिलाड़ी के नाम है 50 ओवर क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड 4

दो दोहरे शतक बनाने के बावजूद अली ब्राउन के लिस्ट ए और वनडे करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 16 वनडे मैच खेले और इसमें उनके बल्ले से 22 की औसत से 354 रन निकले और इसमें एक शतक के साथ ही एक अर्धशतक भी हैं।

लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 404 मैच खेले थे और इसमें 31 की औसत से 11257 रन बनाये। इन मैचों में उनके बल्ले से 19 शतक और 50 अर्धशतक निकले। 49 वर्षीय अली ब्राउन ने 2011 में क्रिकेट को अलविदा कर दिया था। संन्यास के बाद उन्होंने सरे के सेकेंड टीम के कोच की जिम्मेदारी संभाली थी।