IPL 2018: कोलकाता के खिलाफ चेन्नई के मैच के रद्द होने की खबरों के बीच सुपर किंग्स के टीम मैनेजर ने सुनाया टीम का अंतिम फैसला 1

चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल का पांचवा मैच चेन्नई स्थित एम चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि मैच से पहले ही इस मुकाबले को लेकर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। तमिलनाडु के कई राजनीतिक संगठन इस बार आईपीएल के विरोध में उतर आए हैं।

उनका कहना कि आईपीएल के मैचों को चेन्नई से रद्द किया जाए। इसके पीछे की वजह कावेरी जल विवाद को माना जा रहा है। हालांकि इसी मुद्दे को लेकर सीएसके टीम प्रबंधन ने बड़ी बात कही है।

Advertisment
Advertisment

क्या है विरोध की असली वजह ?

IPL 2018: कोलकाता के खिलाफ चेन्नई के मैच के रद्द होने की खबरों के बीच सुपर किंग्स के टीम मैनेजर ने सुनाया टीम का अंतिम फैसला 2

 

बता दें कि कावेरी जल बांटवारे को लेकर तमिलनाडु,केरल और कर्नाटक  के बीच विवाद चल रहा। हालांकि पूरे विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने 16 फरवरी को अपना फैसला सुनाया। राज्य के कई हिस्सों में लोग प्रदर्शन कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करने और बोर्ड के गठन की मांग  कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में तमिलनाडु का हिस्सा कावेरी के जल बंटवारे मे घटा दिया। डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन की अगुवाई में राज्य के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए।

विरोध में उतरे रजनीकांत और कमल हासन

IPL 2018: कोलकाता के खिलाफ चेन्नई के मैच के रद्द होने की खबरों के बीच सुपर किंग्स के टीम मैनेजर ने सुनाया टीम का अंतिम फैसला 3

कावेरी विवाद को लेकर शनिवार को अभिनेता से नेता बने सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन ने चेन्नई में हुए एक विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। खास बात ये रही की दोनों अभिनेता एक मंच पर जुटे।

सुपरस्टार रजनीकांत ने आईपीएल का विरोध करते हुए कहा कि,

‘जब राज्य में कावेरी का विवाद छाया हुआ है, तो ऐसे में आईपीएल का आयोजन शर्मनाक है।”

रजनीकांत ने सीएसके की टीम को हाथ में ब्लैक बैंड बांधकर इस मामले का सपोर्ट करने को कहा।

चेन्नई में ही खेले जाएंगे मैच

IPL 2018: कोलकाता के खिलाफ चेन्नई के मैच के रद्द होने की खबरों के बीच सुपर किंग्स के टीम मैनेजर ने सुनाया टीम का अंतिम फैसला 4

हालांकि तमाम विवादों के बीच सीएसके टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया गया है कि अभी तक चेन्नई में होने वाले मैच में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। सभी मैच वहीं खेले जाएंगे। इस मामले को लेकर टीम प्रबंधन ने चेन्नई पुलिस को सूचित भी कर दियाा है।

बता दें कि 10 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच एम चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम चेन्नई में पहला मुकाबला खेला जाएगा। सीएसके टीम प्रबंधन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि,

”मैचों को स्थानांतरित करने के सभी निर्णय बीसीसीआई के द्वारा लिया जाएगा। सीएसके प्रबंधन कावेरी मुद्दे पर बरीकी से नजर बनाए हुए है। चेन्नई में खेले जाने वाले मैचों की तारीख तय हो चुकी है। हमने पहले ही चेन्नई पुलिस को शेड्यूल के बारे में सूचित कर चुका हूं। पुलिस खुद उचित तरीके से कानून व्यवस्था पर ध्यान रखेगी। मैदान को पूरी तरह से बाड़ से बंद रखा जाएगा। किसी को भी मैदान में जाने की कोई इजाजत नहीं होगी। हम अच्छे के लिए आशा करते हैं।”

इसकी जानकारी सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने दी।