खुद सहवाग ने उठाया उस रहस्य से पर्दा बताया क्यों करते है फनी ट्वीटस और कमेंट्री 1
BRISBANE, AUSTRALIA: Indian cricketers Harbhajan Singh (L), Virender Sehwag (C) and Zaheer Khan (R), speak with each other as they watch the innings by their captain Sourav Ganguly, on day four of the first cricket Test, at the Gabba cricket ground in Brisbane, 07 December 2003. India finished the day on 6 for 362, with Ganguly out on 144. AFP PHOTO/Greg WOOD (Photo credit should read GREG WOOD/AFP/Getty Images)

वीरेंद्र सहवाग विश्व क्रिकेट में शायद वीरू एकमात्र ऐसे खिलाड़ी होगे, जिनका नाम आते ही सभी के चहरे पर अपने आप ही हंसी आ जाती हैं और सभी के चहरे आपने आप ही खिल उठते हैं. वीरेंद्र सहवाग ने साल 2015 में अचानक से ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. किसी भी को यकीन ही नहीं हुआ, कि वीरेंद्र सहवाग ने एकदम से कैसे संयास ले लिया. मगर सहवाग, तो आखिर सहवाग ही हैं. PHOTOS: क्रिकेट मैदान के कुछ ऐसे लम्हे जिसे देखकर नहीं रुकेगी आपकी हँसी 

आज भी हैं सबसे ज्यादा प्रसिद्ध 

Advertisment
Advertisment
खुद सहवाग ने उठाया उस रहस्य से पर्दा बताया क्यों करते है फनी ट्वीटस और कमेंट्री 2
(Photo by /Getty Images)

भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से वीरेंद्र सहवाग ने सन्यास ले लिया हो, लेकिन आज भी वीरेंद्र सहवाग की लोकप्रियता कम नहीं हुई हैं. अगर ऐसा कहा जाए, कि मौजूदा समय में जो खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे, उनसे ज्यादा वीरेंद्र सहवाग लोकप्रिय हैं तो यह बिलकुल भी गलत नहीं होगा.

आज कल वीरेंद्र सहवाग अपने फनी ट्वीटस और अपनी शानदार और फनी कमेंटरी के कारण बहुत ज्यादा चर्चा में बने रहते हैं. आये दिन वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर ऐसे ट्वीटस कर देते हैं, जो ना चाहते हुए भी सुर्ख़ियों का हिस्सा बन जाते हैं. वीरू अपने मजाकिया ट्वीट के साथ साथ कई बार ऐसे विवादित ट्वीट भी कर देते हैं, जिनके कारण वीरू की कड़ी आलोचना भी होती हैं.   लीजेंड तेंदुलकर के ‘क्लोन’ वीरू ने कुछ इस तरह पार किया था सचिन का विश्व रिकॉर्ड

वीरू ने बताया, क्यों करते हैं ट्वीटस 

खुद सहवाग ने उठाया उस रहस्य से पर्दा बताया क्यों करते है फनी ट्वीटस और कमेंट्री 3
(Photo by /Getty Images)

हाल में ही वीरेंद्र सहवाग ने एक वेब सीरीज शो ‘व्हाट द डक’ में हिस्सा लिया और इसी शो के दौरान वीरेंद्र सहवाग से उनके फनी ट्वीटस और मजाकिया कमेंटरी के बारे में पूछा गया, तो वीरू ने अपना जवाब देते हुए कहा, कि

Advertisment
Advertisment

”जब मैं क्रिकेट खेला करता था, तब ड्रेसिंग रूम के अन्दर ही मस्ती किया करता था, लेकिन अब जब मैंने क्रिकेट के मैदान छोड़ दिया हैं, तो मैं अब ट्वीटर जे जरिये अपनी बात सबके सामने रखता हूँ. क्रिकेट के मैदान पर मुझे कभी कप्तान टोकता था, कभी अंपायर, तो कभी कोई और. मगर ट्वीटर एक ऐसी जगह हैं जहाँ कोई भी मुझे रोक नहीं सकता. मैं जो चाहुं और जैसे चाहुं कह सकता हूँ. जब मैं टीम में था, तो अपने साथी खिलाड़ियों को हमेशा खुश रखने के लिए चुटकले या मजाक करता रहता था, सन्यास के बाद मुझे लगा, कि यह सब चीज़ मै अपने फैंस के साथ भी कर सकता हूँ. मैंने कई सारे ऐसा मैसेज पढ़े जिनमे लोग कहते हैं, कि हमने ट्वीटर यूज करना बंद कर दिया था, लेकिन जब से आपने ट्वीट करना शुरू किया हैं, तो हमने एक बार फिर से ट्वीटर उपयोग में लेना शुरू कर दिया हैं. यह सब देखकर अच्छा लगता हैं.”     वीरेंद्र सहवाग ने पुरे किये शादी के 13 साल ख़ास अंदाज़ में दी अपनी पत्नी को बधाई

भगवान का जन्मदिन तो सभी मनाते हैं 

खुद सहवाग ने उठाया उस रहस्य से पर्दा बताया क्यों करते है फनी ट्वीटस और कमेंट्री 4
(Photo credit should /Getty Images)

वीरू ने आगे कहा, कि ‘‘मैंने हमेशा ही देखा हैं, कि भगवान सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन पूरी दुनिया मनाती हैं, लेकिन अन्य खिलाड़ियों के बारे में कोई नहीं सोचता. ऐसे ही मैंने सोच, कि क्यों ना सभी को जन्मदिन की बधाई दी जाए और बधाई भी ऐसे अंदाज़ में दी जाए, जो उस बन्दे को भी अच्छा लगे जिसका जन्मदिन हैं. मैंने रोहित शर्मा के जन्मदिन से इसकी शुरुआत की और वो कभी रुकी नहीं. कमेंटरी भी ऐसी ही हैं. मैं हमेशा ही अपने चुटकलों से सभी को मनोरंजित करता हूँ. मैंने हमेशा ही फनी शब्दों का प्रयोग करता हूँ.”

यहाँ देखे वीडियो:

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.