Delhi One Day: India-Australia (preview) will clash in final

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच बुधवार को दिल्ली में खेला जाएगा। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों ही टीमें सीरीज की स्कोर लाइन 2-2 के साथ उतरेंगी ऐसे में मुकाबलें में रोमांच देखने को मिलेगा।

ऑस्ट्रेलिया की नजरें हैं दिल्ली में जीत के साथ सीरीज जीत पर

Advertisment
Advertisment

सीरीज का पांचवां वनडे मुकाबला डिसाइटर होने वाला है ऐसे में भारत और ऑस्ट्रलिया दोनों ही टीमें अपने पूरे दमखम के साथ उतरना चाहेगी। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम पर नजरें लगी हुई हैं।

India vs Australia- भारत की बढ़ी मुश्किल, चौथे वनडे से पहले फिट हुए मार्कस स्टोइनिस ने प्रैक्टिस में लगाए लंबे शॉट 1

वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया को भारतीय टीम ने आसानी से मात दी जिसके बाद कंगारू टीम ने जोरदार पटलवार करते हुए अगले दोनों ही मैचों में जीत हासिल कर सीरीज में जान फूंक दी हैं।

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस पूरी तरह से फिट

Advertisment
Advertisment

फिरोजशाह कोटला मैदान में अभ्यास के लिए उतरने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम बुलंद हौंसलों के साथ दिख रही है और वो किसी तरह से सीरीज को जीतकर भारत के इस दौरे पर दोनों ही सीरीज को अपने नाम करने को बेताब है।

शानदार लय में दिख रही  मेहमान ऑस्ट्रेलिया की टीम को मंगलवार को एक बड़ी राहत भरी खबर तब मिली जब उनके फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस मैदान में अभ्यास के लिए उतरे। स्टोइनिस ना सिर्फ मैदान में उतरे बल्कि उन्होंने अपना पूरा रंग दिखाया और बड़े स्ट्रोक खेलते नजर आए।

मोहाली में अंगूठे की चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे स्टोइनिस

मोहाली में खेले गए सीरीज के चौथे वनडे मैच में मार्कस स्टोइनिस अपने अंगूठे में लगी चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। स्टोइनिस को ये चोट रांची वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान लगी थी।

India vs Australia- भारत की बढ़ी मुश्किल, चौथे वनडे से पहले फिट हुए मार्कस स्टोइनिस ने प्रैक्टिस में लगाए लंबे शॉट 2

स्टोइनिस के स्थान पर मोहाली वनडे में ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट ने युवा बल्लेबाज एश्टन टर्नर को शामिल किया था और एश्टन टर्नर ही ऑस्ट्रेलिया की जीत के नायक साबित हुए थे ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट स्टोइनिस के फिट होने के बाद दुविधा में फंस जाएगा कि आखिर उन्हें कैसे और किसके स्थान पर मौका दें।

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।