1 जनवरी 2018 से अब तक देखें किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा वनडे मैच और किस स्थान पर है भारत 1

विश्व कप 2019 के लिए सभी टीमों ने कमर कस लिया है। इसकी शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में हो रही है। इसकी शुरुआत में अभी 10 दिनों का समय बचा हुआ है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को खेला जायेगा। इससे पहले इंग्लैंड में वनडे सीरीज में पाकिस्तान को हराया वहीं बांग्लादेश ने त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में वेस्टइंडीज को हराया था।

1 जनवरी 2018 से टीमों का प्रदर्शन

1 जनवरी 2018 से अब तक देखें किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा वनडे मैच और किस स्थान पर है भारत 2

Advertisment
Advertisment

1 जनवरी 2018 के बाद से टीमों के प्रदर्शन के बारे में बात करें तो यहाँ इंग्लैंड पहले स्थान पर है। इंग्लैंड ने उनके बाद से खेले 35 मैचों में 24 जीत हासिल की है। इसमें उन्हें 8 में हार मिली है वहीं तीन मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। इसी वजह से इंग्लैंड प्रबल विजेता बनानी जा रही है।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम है। भारत ने उनके बाद से खेले 33 मैचों में 22 जीत दर्ज की है। टीम को 9 हार मिली है लेकिन इसमें तीन हार अंतिम तीन मैच में आये हैं। भारत का दो मुकाबला टाई भी रहा था।

कई टीमों से बेहतर बांग्लादेश

1 जनवरी 2018 से अब तक देखें किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा वनडे मैच और किस स्थान पर है भारत 3

इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका की टीम तीसरे स्थान पर है वहीं बांग्लादेश की टीम चौथे स्थान पर है। उन्होंने हाल में ही अपना पहला फाइनल मुकाबला जीता है। 2018 से टीम ने 27 मैचों में 27 मैच जीते हैं।

Advertisment
Advertisment

इसमें चौंकाने वाला रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया का है। ऑस्ट्रेलिया ने जनवरी 2018 के बाद खेले 26 मैचों में 11 जीत दर्ज की है। इसमें 8 जीत उनके पिछले 8 मुकाबले में आये हैं। टीम में भारत और पाकिस्तान को हराया था।

अंतिम स्थान पर श्रीलंका

1 जनवरी 2018 से अब तक देखें किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा वनडे मैच और किस स्थान पर है भारत 4

विश्व कप में हिस्सा ले रही सभी टीमों में अंतिम स्थान पर श्रीलंका की टीम है। उन्होंने 25 मैच खेले हैं और उन्हें सिर्फ 6 जीत मिली है। इस साल खेले 8 वनडे मैचों में उन्हें एक भी जीत नहीं मिली है। पिछले साल हुए एशिया कप में उन्हें बांग्लादेश और अफानिस्तान से हार मिली थी।

1 जनवरी 2018 से टीमों का प्रदर्शन:

टीम मैच जीत हार बेनतीजा टाई
इंग्लैंड 35 24 8 3 0
भारत 33 22 9 0 2
दक्षिण अफ्रीका 27 17 10 0 0
बांग्लादेश 27 17 10 0 0
न्यूजीलैंड 24 15 8 1 0
अफगानिस्तान 27 15 10 1 1
वेस्टइंडीज 28 12 14 1 1
ऑस्ट्रेलिया 26 11 15 0 0
पाकिस्तान 33 10 21 2 0
श्रीलंका 25 6 18 1 0