महिला आईपीएल 2020- जयपुर को मिली सभी मैचों की मेजबानी, महिला आईपीएल में होंगे इतने मैच 1

भारतीय क्रिकेट गलियारों में अब जैसे-जैसे आईपीएल की तारीख करीब आती जा रही है वैसे-वैसे ही आईपीएल का रंग चढ़ता जा रहा है। इस साल तो ना सिर्फ साल 2008 से शुरू हुई पुरुष आईपीएल का ही इंतजार है बल्कि साथ ही हर किसी को इस बार महिला आईपीएल का भी बेसब्री से इंतजार है।

महिला आईपीएल में इस बार जयपुर को मिलेगी खास मेजबानी

पिछले साल बीसीसीआई ने महिला क्रिकेटरों को बढ़ावा देने के इरादें से महिला आईपीएल का एक छोटा का स्वरूप आयोजित किया था। जिसमें महिला आईपीएल का आयोजन पिंक सीटी जयपुर में कराया गया था।

Advertisment
Advertisment

महिला आईपीएल 2020- जयपुर को मिली सभी मैचों की मेजबानी, महिला आईपीएल में होंगे इतने मैच 2

पिछले साल जयपुर में छोटे से महिला आईपीएल का संस्करण काफी ज्यादा सफल रहा था जिसके बाद इस साल इसे बड़े लेवल पर आयोजित किया जा रहा है। महिला आईपीएल 2020 का आयोजन जयपुर में सफलतापूर्वक होने से जयपुर को इस बार बड़ा फायदा हुआ है।

जयपुर को महिला आईपीएल के 7 मैचों की मेजबानी देने की घोषणा

राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को इस बार के आईपीएल में मेजबानी के लिए 7 मैच दिए गए हैं। बीसीसीआई ने इस पर मुहर लगाते हुए जयपुर को 7 महिला आईपीएल मैचों को होस्ट करने की घोषणा की है।

महिला आईपीएल 2020- जयपुर को मिली सभी मैचों की मेजबानी, महिला आईपीएल में होंगे इतने मैच 3

Advertisment
Advertisment

महिला क्रिकेटरों को आगे लाने के इरादें से साल 2018 में ही एक मैत्री महिला आईपीएल मैच खेला गया था जिसके बाद पिछले साल टीमों को बढ़ाकर तीन कर दिया गया था। तो वहीं सफलता को देखते हुए इस बार महिला आईपीएल में 4 टीमों को शामिल करने का विचार कर लिया गया है।

महिला आईपीएल में होंगे चार टीमों के बीच सात मैच

बीसीसीआई और आईपीएल के जुड़े एक अधिकारी ने महिला आईपीएल की मेजबानी को लेकर बताया कि “महिला आईपीएल में चार टीमों के बीच सात मैच होंगे और जयपुर उनकी मेजबानी करेगा। आईपीएल से पहले खेले जाने वाले इस फिक्सचर अब सीजन के रूप में खेला जाएगा।”

महिला आईपीएल 2020- जयपुर को मिली सभी मैचों की मेजबानी, महिला आईपीएल में होंगे इतने मैच 4

साथ ही आईपीएल के इस अधिकारी ने कहा कि “मैच के लिए जगह अब पूरी तरह से फाइनल कर दिया है। हमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखना होगा। हमने यहां पर मूल योजना को खत्म कर दिया गया है।”