IPL 2019- रैंकिंग के हिसाब से इस तरह से सभी टीमों के पास पावर हिटर्स, देखें कौन सी टीम है सबसे मजबूत 1

आईपीएल के 12वें सीजन का इंतजार अब हर किसी को कुछ ज्यादा ही होने लगा है। आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत में अब करीब एक महीनें का समय बचा हुआ है इस समय के दौरान आपको हम रोज किसी ना किसी आईपीएल डोज से रूबरू करवा रहे हैं।

रैंकिंग में इस तरह से है सभी टीमों के बिग-हिटर्स

Advertisment
Advertisment

IPL 2019- रैंकिंग के हिसाब से इस तरह से सभी टीमों के पास पावर हिटर्स, देखें कौन सी टीम है सबसे मजबूत 2

आईपीएल बिग हिटिंग्स और चौकों छक्कों का खेल है। इसमें दर्शकों का मनोरंजन इसी से होता है। ऐसे में आज आपको सामने हम सभी आठों टीमों को रैंकिंग के हिसाब से दिखाते हैं कि किस टीम में है बिग-हिटिंग की सबसे अच्छी काबिलियत…

तो डालते हैं एक नजर सभी टीमों के एक एक करके कि कैसे हैं उनके पास बिग हिटर्स….

8  राजस्थान रॉयल्स

Advertisment
Advertisment

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पिछले सीजन में प्ले ऑफ का सफर तय किया था। इस टीम में वैसे तो पावर हिटर्स की बात करें तो सबसे कम या कमजोर कही जा सकती है। लेकिन जोस बटलर, बेन स्टोक्स और कृष्णप्पा गौथम जैसे कुछ हिटर्स हैं जो अपनी हिटिंग एबिलिटी से विरोधी टीम का काम तमाम कर सकते हैं।

IPL 2019- रैंकिंग के हिसाब से इस तरह से सभी टीमों के पास पावर हिटर्स, देखें कौन सी टीम है सबसे मजबूत 3

जोस बटलर-144.03

बेन स्टोक्स- 135.75

कृष्णप्पा गौथम- 168.33

7 किंग्स इलेवन पंजाब

आईपीएल के इतिहास में अब तक अपने पहले खिताब की तलाश कर रही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम किसी तरह से इस बार खिताब को जीतना चाहती है। लेकिन इस टीम में बिग हिटर्स के रूप में कुछ ही खिलाड़ी मौजूद हैं।

बिग हिटर्स की बात करें तो टीम के पास क्रिस गेल के रूप में खतरनाक बल्लेबाज है तो केएल राहुल और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ी भी हैं।

IPL 2019- रैंकिंग के हिसाब से इस तरह से सभी टीमों के पास पावर हिटर्स, देखें कौन सी टीम है सबसे मजबूत 4

केएल राहुल- 138.69

क्रिस गेल- 147.14

डेविड मिलर- 139.19

6. दिल्ली कैप्टिलस

दिल्ली डेयरडेविल्स से दिल्ली कैप्टिलस के रूप में बदली इस टीम का हाल भी कुछ ना कुछ किंग्स इलेवन पंजाब जैसा ही है। दिल्ली कैप्टिलस की टीम में बिग हिटिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ और क्रिस मोरिस जैसे खिलाड़ियों पर रहेगी जिनकी स्ट्राइक रेट कमाल की है।

IPL 2019- रैंकिंग के हिसाब से इस तरह से सभी टीमों के पास पावर हिटर्स, देखें कौन सी टीम है सबसे मजबूत 5

ऋषभ पंत- 162.46

पृथ्वी शॉ- 153.12

क्रिस मौरिस- 154.8

5. सनराईजर्स हैदराबाद

आईपीएल-11 की रनरअप और एक बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली सनराईजर्स हैदराबाद की टीम में भी हिटिंग के मामलें मे कुछ खास दम नहीं है। इस टीम में युसुफ पठान,डेविड वार्नर और दीपक हूडा जैसे कुछ खिलाड़ी हैं जो लंबे शॉट्स लगाने की काबिलियत रखते हैं।

IPL 2019- रैंकिंग के हिसाब से इस तरह से सभी टीमों के पास पावर हिटर्स, देखें कौन सी टीम है सबसे मजबूत 6

डेविड वार्नर-142.4

दीपक हूडा-140

4 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

जब बात पावर हिटिंग की करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में बड़े खतरनाक नाम हैं। इस टीम को अपना पहला खिताब जीतने का इंतजार है और इस टीम में बिग हिटिंग के रूप में सबसे खतरनाक एबी डीविलियर्स, विराट कोहली और शिमरोन हेटमायर हैं।

IPL 2019- रैंकिंग के हिसाब से इस तरह से सभी टीमों के पास पावर हिटर्स, देखें कौन सी टीम है सबसे मजबूत 7

विराट कोहली- 133.3

एबी डीविलियर्स- 148.4

शिमरोन हेटमायर- 142.42

3.चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2019- रैंकिंग के हिसाब से इस तरह से सभी टीमों के पास पावर हिटर्स, देखें कौन सी टीम है सबसे मजबूत 8

आईपीएल इतिहास की सबसे सफलतम टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स अपने ताज में एक और हीरा यानि खिताब को जोड़ने के लिए मैदान में उतरने वाली हैं। इस टीम में हिटिंग की बात करें तो कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने खासा प्रभावित किया है। इसमें सुरेश रैना , महेन्द्र सिंह धोनी और शेन वॉटसन जैसे खिलाड़ी हैं।

सुरेश रैना- 138.43

महेन्द्र सिंह धोनी- 136

शेन वॉटसन- 139.2

2 मुंबई इंडियंस

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 3 बार संयुक्त रूप से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खिताब को जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने भी बिग-हिटर्स के रूप में कई खिलाड़ी दिए हैं। इस टीम में हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, किरोन पोलार्ड, बेन कटिंग जैसे कई बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं।

IPL 2019- रैंकिंग के हिसाब से इस तरह से सभी टीमों के पास पावर हिटर्स, देखें कौन सी टीम है सबसे मजबूत 9

किरोन पोलार्ड-150.5

रोहित शर्मा- 133.5

बेन कटिंग-150.4

हार्दिक पंड्या- 132.26

1 कोलकाता नाइट राईडर्स

बिग हिटर्स की बात करें तो आईपीएल में सबसे खतरनाक टीम कोलकाता नाइट राईडर्स नजर आती है। दो बार आईपीएल के खिताब को अपने नाम करने वाली केकेआर के पास एक से एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। जिसमें क्रिस लिन, सुनील नरेन, आन्द्रे रसेल और कार्लोस ब्रेथवेट हैं।

IPL 2019- रैंकिंग के हिसाब से इस तरह से सभी टीमों के पास पावर हिटर्स, देखें कौन सी टीम है सबसे मजबूत 10

क्रिस लिन- 144.2

सुनील नरेन- 146.47

आन्द्रे रसेल-167.4

कार्लोस ब्रेथवेट-146

 

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।