IPL 2020: सभी 8 फ्रेंचाइजी अपने टीम से इन एक-एक खिलाड़ी को कर सकती हैं रिलीज 1

विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की तैयारियां जोर-शोर से चल पड़ी है। आईपीएल 13 के ऑक्शन की तारीख के सामने आने के बाद से सभी फ्रेंचाइजी का ध्यान इन दिनों तो रणनीति तैयार करने में लगा हुआ है और वो उस काम में जुटे हुए हैं।

सभी टीमों के वो 1-1 खिलाड़ी जिसको ऑक्शन से पहले किया जा सकता है रिलीज

अगले साल होने वाले आईपीएल सीजन का ऑक्शन 19 दिसंबर को कोलकाता में होगा। इस ऑक्शन में सभी टीमों के पर्स में कुल मिलाकर 85 करोड़ रूपये रहेंगे और उन्हीं में से अपने-अपने पर्स में बचे पैसों से फ्रेंचाइजी खिलाड़ी खरीदेंगी।

Advertisment
Advertisment

IPL 2020: सभी 8 फ्रेंचाइजी अपने टीम से इन एक-एक खिलाड़ी को कर सकती हैं रिलीज 2

इनमें से सभी टीमों के पास एक ना एक तो ऐसा खिलाड़ी है जिसे वो अगले सीजन अपने साथ बरकरार नहीं रखना चाहेंगी। ऐसे में आपको बताते हैं सभी 8 फ्रेंचाइजी में शामिल एक वो खिलाड़ी जिसे ऑक्शन से पहले टीमें कर सकती हैं रिलीज…

किंग्स इलेवन पंजाब-  एन्ड्रू टाई

ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज एन्ड्रू टाई टी20 क्रिकेट फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट गेंदबाज माने जाते हैं। विश्व भर की कई क्रिकेट लीग में खेलने वाले एन्ड्रू टाई आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए पिछले दो सीजन से खेल रहे हैं. 2018 में तो एन्ड्रू टाई ने शानदार प्रदर्श किया।

We missed important occasions: Andrew Tie

Advertisment
Advertisment

उस प्रदर्शन के बाद एन्ड्रू टाई से बड़ी उम्मीदें थी लेकिन 2019 के सीजन में टाई की गेंदबाजी से बहुत ही निराश हाथ लगी। एन्ड्रू टाई के 2019 में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब की टीम रिलीज करने के साथ ही ऑक्शन में धकेल सकती है।