महेंद्र सिंह धोनी

कल रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का वनडे मैच खेला जायेगा. इससे पहले आज हम आपको भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गये कुछ ऐसे बेहतरीन वनडे पारियों के बारे में बता रहे हैं जिसे देखकर आपका दिमाग ताजा हो जाएगा.   न्यूज़ीलैंड के कप्तान विलियम्सन के अनुसार इंग्लैंड के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि यह टीम करेगी सेमीफाइनल में क्वालीफाई

सौरव गांगुली 141

Advertisment
Advertisment

यह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमी फाइनल मैच था जो साल 2000 में केन्या में खेला गया था जिसमे भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी जिसमे सौरव गांगुली ने 142 गेंदों में 141* रनों की नाबाद पारी खेली थी. सौरव ने इस मैच में 11 चौके औए 6 छक्के लगाए थे. इसके अलावा सचिन (39), द्रविड (58) और युवराज (41) रनों की पारी खेली थी. भारत इस मैच में 295 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाया था. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 200 रन ही बना पायी. सौरव गांगुली को इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच से नवाजा गया था.

विराट कोहली 138

https://youtu.be/INK8938qrlQ

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह वनडे मैच 2015/16 में खेला गया था. या मैच इस सीरिज का चौथा मैच था जिसमे भारत 2-1 से पीछे चल रहा था. इस मैच में विराट कोहली ने 140 गेंदों में 138 रनों की बहुत ही शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा रहाणे (45), रैना (53) रन बनाये थे. भारत इस मैच में 8 विकेट पे 299 रन बनाया था जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 264 रन ही बना पायी थी.   चैंपियंस ट्रॉफी मैच प्रीव्यू : बारिश के बीच इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच तय करेगा बांग्लादेश की किस्मत

Advertisment
Advertisment

शिखर धवन 137

https://youtu.be/bC_gQySe0io

यह मैच साल 2015 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था, जिसमे भारत ने पहले बल्लेबाजी की, शुरुआत के तीसरे ओवर में ही रोहित पवेलियन लौट गये. लेकिन यह दिन तो शिखर धवन के नाम था धवन ने 146 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली साथ ही रहाणे ने उनके साथ 79 रन जोड़े.

इस तरह से भारत ने 7 विकेट पर 307 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन अश्विन के गेंदों पर दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज ज्यादा समय तक मैदान पर नहीं टिक सके और मात्र 177 रन पर ही पूरी टीम सिमट गयी.

एबी डी-विलियर्स 119

AB de Villiers century came off just 57 balls | skysports

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सबसे उच्चतम वनडे स्कोर 438/4 है जो दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बनाये थे. जिसमे डी-कॉक (109), दुप्लेसिस (133) और डिविलियर्स 61 गेंदों में 119 रन बनाए थे. जिसमे डिविलियर्स मात्र 57 गेंदों में ही शतक बना लिए थे. लेकिन भारत इस मैच में मात्र 224 रन ही बना पायी.

जस्टिन केम्प 100*

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केप टाउन में खेले गये इस वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के 7 विकेट पर मात्र 76 रन ही बने थे, लेकिन जस्टिन ने इस पारी को संभालते हुए 87 इंडों मे 100 रनों की नाबाद पारी खेलकर  247 का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में भारतीय टीम 168 रन ही बना पायी और यह मैच दक्षिण अफ्रीका ने 106 रनों से अपने नाम कर लिया.    भारतीय टीम का कोच बनने से पहले ही विराट कोहली को लेकर ये क्या कह गये वीरेंद्र सहवाग