एलन डोनाल्ड बनेगें ऑस्ट्रेलिया के नये गेंदबाजी कोच 1

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हमेशा अपने खिलाड़ियों को सभी प्रकार का सुविधा मुहैया कराती है, जो क्रिकेट की दृष्टी से जरूरी है, वर्तमान समय में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास कोई गेंदबाजी कोच नहीं है, जिसे लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया काफी सतर्क है, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान मुख्य कोच कुछ महीने के लिए निजी कारणों से कोचिंग पद से दूर है, ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपना गेंदबाजी कोच ढूढ़ लिया है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड को गेंदबाजी कोच बनाने का फैसला किया है.

Advertisment
Advertisment

सूत्रों की माने तो, आॅस्ट्रेलिया को इस वर्ष श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका समेत कई टीमों के खिलाफ क्रिकेट सीरीज खेलनी हैं जिसे देखते हुए डोनाल्ड को अस्थाई रूप से टीम का गेंदबाजी कोच बनाया जा रहा है.

गौरतलब है, कि डोनाल्ड टीम के पिछले गेंदबाजी कोच क्रेग मैक्डरमॉट का स्थान लेंगे जिन्होंने हाल ही में भारत में सम्पन्न आई.सी.सी ट्वंटी-20 विश्वकप के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

वो डोनाल्ड ही है, जिन्होंने मोर्कल, डेल स्टेन को गेंदबाजी के गुर सीखा उन्हें वर्तमान समय का बेहतरीन गेंदबाज बनाया है.

डोनाल्ड ने साउथ अफ्रीका के लिए 10 साल अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट खेला, जिसमे उन्होंने टेस्ट मैचों में 330 और एकदिवसीय मैचों में कुल 272 विकेट लिए हैं.

Advertisment
Advertisment

इसके पहले भी डोनाल्ड इंग्लैंड ,न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के लिए गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके है.

Krishna

मै कृष्णा सिंह sportzwiki में एडिटर के तौर पर कार्यरत हूँ, स्पोर्ट्स से शुरू से ही मेरा...