along-with-india-now-pakistani-fans-are-also-followers-of-shubman-gill-soon-gill-will-beat-babar-and-virat-in-figures

Shubman Gill: साल 2023 की अच्छी शुरुआत टीम इंडिया के इस बल्लेबाज के लिए भी काफी अच्छा रहा है जहां उसने खुद को टेस्ट मैच से लेकर वनडे और टी20 तक साबित किया। वहीं, उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ अपने करियर का दोहरा शतक भी ठोक डाला। साल 2023 मे शतकों की बरसात के साथ ही इस खिलाड़ी के खाते मे नए फैंस की भी बरसात हो रही है।

इनकी धुआंधार बल्लेबाजी के कारण अब पड़ोसी देश मे इनकी तुलना बाबर आजम से होने लगी हैं। जी हाँ हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल (Shubman Gill) के बारे मे, जिन्होंने इस साल वनडे और टी20 फॉर्मैट मे शतकों का ढेर लगा दिया है।

पाकिस्तान मे गूंज रहा है Shubman Gill का नारा

''इसके सामने बाबर कुछ नहीं'', पाकिस्तान की गली-गली में बसे हैं शुभमन गिल के फैंस, पाक कप्तान को मिली सीखने की सलाह 1

साल 2023 की शुरुआत से टीम इंडिया ने नए शुभमन गिल को देखा और अपने जबरदस्त फॉर्म के कारण शुभमन गिल (Shubman Gill) की सारी दुनिया दीवानी बन गई है। अब लिस्ट मे पड़ोसी देश पाकिस्तान भी जुड़ रहे रहे है क्योंकि अब गिल वहाँ भी मशहूर होते जा रहे हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच मे 63 गेंदों मे 126 रन बनाए जिसमे 12 चौके और 7 छक्के लगाए। इस पारी के बाद गिल के शॉट्स और उनके आत्मविश्वास ने पाकिस्तानी फैंस को काफी प्रभावित किया है और वे इनकी तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं।

यूट्यूब पर कई पाकिस्तानी चैनल्स पर ऐसी वीडियो वायरल हो रही हैं, जहां पाकिस्तानी फैंस शुभमन गिल (Shubman Gill) की तारीफ करते नजर आए।

वायरल वीडियो ये फैंस कहते हैं कि, “ये खिलाड़ी आने वाले समय में बाबर आजम और विराट कोहली को पीछे छोड़ देगा। ”

वहां मौजूद बाकी लोगों ने ये भी कहा कि, “गिल के स्ट्राइक रेट ने दिखाया है की किस तरह से टी20 में खेला जाता है।

फैंस ने तो अपने खिलाड़ी तक को ट्रोल कर दिया और अपने स्टार खिलाड़ी बाबर आजम और रिजवान को गिल से सीखने की राय तक दे डाली।

Shubman Gill को वर्ल्ड कप में देखना चाहते हैं पाकिस्तानी फैंस

शुभमन गिल (Shubman Gill) के नए पाकिस्तानी फैंस गिल को वर्ल्ड कप में देखना चाहते है। क्योंकि उनका मानना है कि ये युवा खिलाड़ी इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम के लिए काफी अहम भूमिका निभाएगा। वायरल वीडियो मे साफ नजर आ रहा है कि गिल के लिए जो मोहब्बत हिंदुस्तानी फैंस के लिए दिल में हैं वहीं प्यार उन्हें पाकिस्तानी फैंस की ओर से भी मिल रहा है।

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कीवी टीम के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज मे कहर बरपाने के बाद अब कंगारू टीम के लिए तैयार हो रहे है। उन्होंने हाल मे पूरी टीम के साथ नेट पर अभ्यास भी किया और गिल के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए फैंस उनसे टेस्ट मे भी शतकों की उम्मीद लगाए हुए हैं।