भारतीय क्रिकेट ने रच दिया इतिहास, दुनिया में ऐसा करने वाला बना पहला देश, पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया जैसे देश कोसों पीछे 1

Team India: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हो रहे 3 वनडे मैच के सीरीज का दूसरा मैच कल 21 जनवरी को छतीसगढ़ के रायपुर मे खेला गया। जिसको भारत ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है और 2-0 से सीरीज मे अपनी बढ़त  बना ली है। वहीं जिस मैदान मे ये मैच हुआ है उसको लेकर अब फैंस के बीच काफी चर्चा होने लगी है। भारत ने इस जीत के साथ इस स्टेडियम ने भी भारत में कई नए रिकॉर्ड बनाए।

Team India ने जीत के साथ मैदान ने भी बनाए रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट ने रच दिया इतिहास, दुनिया में ऐसा करने वाला बना पहला देश, पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया जैसे देश कोसों पीछे 2

Advertisment
Advertisment

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टॉस होने के बाद रायपुर का ये मैदान ने भी एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम धारण किया है। रायपुर के शहीद वीर नारायणन स्टेडियम ने इतिहासों में अपना नाम दर्ज करवा दिया। ये स्टेडियम भारत का 50वां स्टेडियम बन गया है जिसने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट की मेजबानी की। इसी के साथ भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जहां देश के विभिन्न क्षेत्र के 50 क्रिकेट स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले गए है।

इस मामले में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसे देश भी भारत से काफी पीछे हैं। वही इसके अलावा यह स्टेडियम भारत का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन गया है। जिसकी स्टेडियम की दर्शक क्षमता सबसे ज्यादा है। वहीं रायपुर का स्टेडियम दुनिया का चौथा सबसे बड़ा स्टेडियम भी है। वर्तमान में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का रिकॉर्ड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम है। जिसकी दर्शक क्षमता 1 लाख 32 हजार है।

Team India ने मैच को जीत कर सीरीज मे लिया 2-0 की बढ़त

बता दें कि इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम महज 108 रनों पर ढ़ेर हो गई। इसके जवाब में भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए और मैच को 8 विकेट से जीत कर सीरीज मे 2-0 से बढ़त बना ली। टीम इंडिया ने भी रिकॉर्ड बनाने मे कोई कमी नहीं दिखाई और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। जहां टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड के जब पाँच विकेट गवाये तब कीवी टीम का सबसे कम स्कोर 15/5 था।

वहीं रोहित शर्मा ने वनडे में कप्तान के रूप में 60+ औसत और 100+ स्ट्राइक रेट के साथ 1000 रन पूरे किए। उन्होंने 23वीं पारी में उस मुकाम को हासिल किया। इस मामले में कोहली (17) और सौरव गांगुली (22) उनसे आगे हैं।

Advertisment
Advertisment