एलिसा हीली ने तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का विश्व रिकॉर्ड, किया ये बड़ा कारनामा 1

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज विकेट कीपर एलिसा हीली ने पूर्व भारतीय महान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का एक विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मैच में एलिसा ने एक स्टंपिंग और एक कैच लेने का कमाल किया. ऐसा करते ही टी-20 इंटरनेशनल में एलिसा हीली विकेटकीपर के तौर पर सर्वाधिक शिकार करने वाली विकेटकीपर (पुरूष और महिला क्रिकेट) बन गई हैं.

एलिसा हीली ने तोड़ा एमएस धोनी का विश्व रिकॉर्ड

एलिसा हीली ने तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का विश्व रिकॉर्ड, किया ये बड़ा कारनामा 2

Advertisment
Advertisment

दरअसल पुरूष क्रिकेट में एमएस धोनी ने बतौर विकेटकीपर टी-20 इंटरनेशनल में 91 शिकार किए हैं जिसमें  57 कैच और 34 स्टंपिंग शामिल हैं. वहीं, हीली के नाम अब टी-20 इंटरनेशनल में बतौर विकेटकीपर 92 शिकार हो गए हैं जिसमें 42 कैच, 50 स्टंप शामिल है.

विकेटकीपिंग रिकॉर्ड को अलावा हीली ने धोनी के एक और बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया. हिली अब टी20 इंटरनेशनल में धोनी से ज्यादा मैच खेल चुकी हैं.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड महिला टीम खेल रही हैं सीरीज

एलिसा हीली ने तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का विश्व रिकॉर्ड, किया ये बड़ा कारनामा 3

मालूम हो कि इस समय ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड की महिला टीम टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेल रही है. ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया.

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 19.2 ओवर में 128 रन बनाए. इस टी-20 मैच को ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने आसानी के साथ जीत लिया और 16.4 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लश्र्य को हासिल कर लिया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच हिली के टी-20 इंटरनेशनल करियर का 99वां मैच था, तो वहीं धोनी ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में कुल 98 ही मैच खेले हैं. गौरतलब है कि दिग्गज भारतीय विकेटकीपर धोनी ने 15 अगस्त को ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.

मिचेल स्टार्क की पत्नी हैं एलिसा हीली

एलिसा हीली ने तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का विश्व रिकॉर्ड, किया ये बड़ा कारनामा 4

आपको बता दें कि एलिसा हीली ऑस्ट्रेलियाई पुरूष टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की वाइफ हैं, स्टार्क के साथ हिली की शादी साल 2016 में हुई थी. इसके अलावा हीली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी इयान हीली की भतीजी भी हैं.