मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हिली ने रचा इतिहास, अब तक कोई महिला खिलाड़ी नहीं कर सकी ये कारनामा 1

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत को पहले मुकाबले में 9 विकेट से हरा कर जीत के साथ सीरीज की शुरुआत की है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली ने शानदार 77 रनों  की शानदार पारी खेली. इसके साथ ही एलिसा ने वनडे में अपने 2 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं और उन्होंने ये कारनामा सबसे कम गेंदों में किया है. ये उनके वनडे करियर का 13वां अर्धशतक है. बता दें कि मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 41 ओवर में  सिर्फ 1 विकेट खो कर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

अपने वनडे करियर में अब तक एलिसा हिली ने खेले 80 मुकाबलों में कुल 35 की औसत से 2004 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 13 अर्धशतक भी जड़े हैं. इस बीच उन्होंने सिर्फ 1954 गेंद में अपने 2 हजार रन पूरे किए हैं. इससे पहले इंग्लैंड की नेट सीवर ने 2061 जबकि ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग 2069 गेंद में ये मुकाम हासिल किया था. बता दें कि एलिसा हिली ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी हैं.

Advertisment
Advertisment

मेग लैनिंग ने अपने 200वें मैच में जड़ा अर्धशतक

मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हिली ने रचा इतिहास, अब तक कोई महिला खिलाड़ी नहीं कर सकी ये कारनामा 2

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग का ये 200वा इंटरनेशनल मैच था. लैनिंग ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 69 गेंद में 7 चौकों की मदद से 53 रन की पारी खेली. लैनिंग ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए कुल 86 वनडे में 54 की औसत से 3978 रन, 110 टी20 में 36 की औसत से 2924 रन और 4 टेस्ट मैच में 185 रन बनाए हैं.

पहले मैच में शेफाली वर्मा हुई फ्लॉप

मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हिली ने रचा इतिहास, अब तक कोई महिला खिलाड़ी नहीं कर सकी ये कारनामा 3

अगले साल न्यूजीलैंड में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की वजह से यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. हालांकि भारत की ओर से टी20 की नंबर-1 बल्लेबाज शेफाली वर्मा अब तक अपना जलवा वनडे में नहीं दिखा सकीं हैं. उन्होंने अब तक खेले 4 मैच में 22 की औसत से सिर्फ 86 रन ही बनाए हैं. इस बीच उनका सर्वाधिक स्कोर 44 रन का रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में भी शेफाली सिर्फ 8 रन बना कर आउट हो गई.

Advertisment
Advertisment