Twitter Reactions : ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार अमांडा बेली ने किया माइकल वॉन को ट्रोल, फ़ैंस के बीच हुआ वायरल 1

मशहूर ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार क्लो-अमांडा बेली (Amanda Bailey) अचानक भारतीय क्रिकेट फ़ैंस की पसंदीदा बन कर उभरी हैं. हाल ही में क्लो ने ट्विटर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के बीच तुलना को लेकर अच्छा खासा ट्रोल किया है.

दरअसल, उस वक़्त भारतीय फ़ैंस काफ़ी गुस्से में नज़र आए जब माइकल वॉन ने कहा कि अगर केन विलियमसन भारतीय होते तो कोहली से ज़्यादा लोकप्रिय होते. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने केन के बहाने विराट पर निशाना साधते हुए ये तक कह दिया कि कोहली बस सोशल मीडिया पर अपने फ़ॉलोअर्स की वजह से ही फ़ेमस है. जिसका पलटवार करते हुए अमांडा बेली (Amanda Bailey) ने उन पर करारा निशाना साधा है.

Advertisment
Advertisment

जाफ़र के बाद ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने माइकल वॉन को घेरा

Chloe Amanda Bailey

माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने केन विलियमसन और विराट कोहली की तुलना में कहा कि,

“अगर केन विलियमसन भारतीय होते तो वो निश्चित तौर पर दुनिया के महानतम क्रिकेटर होते. लेकिन वो नहीं हैं क्योंकि आपको ये कहने की अनुमति नहीं है कि विराट कोहली महान नहीं हैं क्योंकि आपको सोशल मीडिया पर ही निर्भर रहना पड़ता है. इसलिए ज़्यादा लाइक्स और फ़ॉलोअर्स की वजह से विराट को ही मजबूरन महान मानना पड़ेगा.”

इसके तुरंत बाद ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार क्लो-अमांडा बेली (Amanda Bailey) जो कि भारत के लिए शुरु से ही एक सॉफ़्ट कॉर्नर रखती है, उनको किसी फ़ैन ने एक ट्वीट में टैग कर के पूछा कि “माइकल वॉन कह रहे हैं कि केन विलियमसन, विराट कोहली से ज़्यादा बेहतर हैं, इस पर आपका क्या विचार है.?”

अमांडा बेली ने इस तरह उड़ाया वॉन का मजाक, फ़ैंस के बीच हुआ वायरल

Australian journalist becomes Indian cricket fans' 'Bhabhi' on Twitter

Advertisment
Advertisment

फ़ैन के इस सवाल के जवाब में अमांडा बेली (Amanda Bailey) ने एक ऐसा मजाकिया जवाब दिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल  हो रहा है. दरअसल, फ़ैन के इस सवाल के जवाब में कहा कि, “मुझे माइकल वॉन की लोकेशन भेजिए”. हाल ही में अमांडा (Amanda Bailey) से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वसीम जाफ़र ने भी माइकल वॉन को करारा जवाब दिया था.

वसीम जाफ़र (Wasim Jaffer) ने वॉन के बयान पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि,

“एक्सट्रा उंगली ऋतिक के पास है पर करता माइकल वॉन है.”

जाफ़र के इस जवाब के बाद क्रिकेट फ़ैंस ने अच्छा खासा मजाक उड़ाया था, इसके अलावा कई पूर्व क्रिकेटर्स ने इस बयान को लेकर वॉन की आलोचना की थी.

18 जून को खेला जाएगा टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल

Twitter Reactions : ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार अमांडा बेली ने किया माइकल वॉन को ट्रोल, फ़ैंस के बीच हुआ वायरल 2

बता दें कि भारत और न्यूज़ीलैंड की टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को फ़ाइनल में 18 जून को इंग्लैंड के साउथैम्पटन में आमने-सामने होंगी. फ़ाइनल के अलावा दोनों ही टीमों को इंग्लैंड के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ खेलनी है. जहाँ एक ओर न्यूज़ीलैंड की टीम 2 टेस्ट मैच मिलेगी तो वहीं भारतीय टीम को फ़ाइनल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ़ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...