PSL: इमरान ताहिर को आईपीएल में नहीं मिल रहा था कोई खरीददार अब पाकिस्तान सुपर लीग में किया ऐसा कारनामा, आज तक नहीं कर सके अश्विन 1

पाकिस्तान सुपर लीग के तीसरे सीजन में हैट्रिक के कारण एक बार फिर इतिहास रचा गया। शनिवार को शारजाह में मुल्तान सुल्तान और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच शानदार पारी खेली गई। मैच के परिणाम ने चारों ओर धूम मचा के रख दी है। मुल्तान सुलतान की ओर से खेलने वाले खिलाड़ी इमरान ताहिर ने हैट्रिक लेकर अपनी टीम को शानदार जीत तक पहुंचा दिया।

दूसरे स्थान पर पहुंची मुल्तान

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने शनिवार को खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के 13वें मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ मुल्तान के 4 मैचों से पांच अंक हो गए हैं। मुल्तान सुल्तान प्वॉइंट टेबल में कराची किंग्स के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

चंद रनों पर थमा मैच 

PSL: इमरान ताहिर को आईपीएल में नहीं मिल रहा था कोई खरीददार अब पाकिस्तान सुपर लीग में किया ऐसा कारनामा, आज तक नहीं कर सके अश्विन 2

क्वेटा ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। क्वेटा की शुरुआत सही नहीं हुई। या तो यूं कहें कि क्वेटा टीम के भाग ने उसका साथ नहीं दिया। बल्लेबाज लगातार आउट होते गए।

Advertisment
Advertisment

13 ओवर पूरे होने से पहले ही क्वेटा ने सिर्फ 92 रन बनाकर 5 विकेट खो दिए। इससे भी लोगो के अंदर उम्मीद जगी हुई थी। सबका मनना था कि टीम कम से कम 150 का टारगेट सेट कर लेगी, पर किस्मत ने साथ नहीं दिया।

15वें ओवर की तीसरी बॉल तक टीम ने सिर्फ 101 रन ही बनाए। ओवर की चौथी बॉल पर सोहेल तनवीर ने मोहम्मद नवाज को सिर्फ 3 रन दे कर आउट कर दिया। वहीं पांचवी बॉल पर सोहेल ने सरफ़राज़ अहमद को आउट कर दिया और मैच वहीं थम सा गाया।

ताहिर की बॉल ने किया काम तमाम 

PSL: इमरान ताहिर को आईपीएल में नहीं मिल रहा था कोई खरीददार अब पाकिस्तान सुपर लीग में किया ऐसा कारनामा, आज तक नहीं कर सके अश्विन 3

इसी के साथ अगला ओवर इमरान ताहिर को दिया गया। ताहिर ने शुरुआत ही धमाकेदार की। अपने ओवर की दूसरी ही बॉल में उन्होंने हसन बगैर को बिना एक भी रन दिए पवेलियन वापस भेज दिया। गेंद बैट और पैड के बीच से निकलते हुए लेग स्टंप से जा टकराई। क्वेटा अपने 8 विकेट खो चुका थी। इसी के बाद जॉन हैस्टिंग को मैदान पर भेजा गया। ओवर की तीसरी ही गेंद में ताहिर ने हैस्टिंग को गुगली फेंकी और गेंद सीधे जा कर स्टंप से टकरा गई।

टीम के अंतिम खिलाड़ी रहल अली को मैदान में भेजा गया। ओवर की आखिरी गेंद थी। और ताहिर अपनी हैट्रिक पूरी करने की तैयारी में थे। इमरान ने गेंद फेंकी और वो जाकर रहल अली के पैड से टकरा गई। तीनों बल्लेबाज बगैर खाता खोले ही आउट हो गए। इसी के साथ पीएसएल के इतिहास में तीसरी बार हैट्रिक का कारनामा देखा गया।