ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले अम्बाती रायडू को मिली इस टीम की कमान 1

भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे बड़ी टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज कुछ ही दिनों में हो रहा है। 21 फरवरी से शुरू हो रही सैयर मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए एक के बाद एक सभी टीमों का ऐलान हो रहा है जिसमें सोमवार को हैदराबाद की टीम को ऐलान हो गया है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अंबाती रायडू को बनाया हैदराबाद का कप्तान

Advertisment
Advertisment

हैदराबाद क्रिकेट टीम ने सोमवार को 15 सदस्यीय टीम चुनी जिसमें भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अंबाती रायडू को कप्तान नियुक्त किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले अम्बाती रायडू को मिली इस टीम की कमान 2

इस टी20 टूर्नामेंट में हैदराबाद की टीम को ग्रुप ई में रखा गया है। इस ग्रुप में त्रिपुरा, पुडुचेरी, महाराष्ट्र, बडौदा, सेना, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड की टीमें शामिल हैं। हैदराबाद की टीम ग्रुप में मजबूत नजर आ रही है।

अंबाती रायडू वनडे सीरीज के लिए टीम से जुड़ने से पहले करेंगे हैदराबाद का नेतृत्व

Advertisment
Advertisment

अंबाती रायडू इन दिनों भारतीय वनडे टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं। अंबाती रायडू 21 फरवरी से 14 मार्च तक खेले जाने वाले सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में कप्तानी करेंगे लेकिन वो हैदराबाद के लिए सभी मैच नहीं खेल पाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले अम्बाती रायडू को मिली इस टीम की कमान 3

अंबाती रायडू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 फरवरी से शुरु होने वाली दो मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा तो नहीं है लेकिन इसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा हैं ऐसे में वो इसके लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। ऐसे में रायडू लीग चरण के 7 में से 6 मैच खेलेंगे।

हैदराबाद की टीम को रायडू से है अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

हैदराबाद के लिए इस घरेलू सत्र में रणजी ट्रॉफी के साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी में भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में वो अंबाती रायडू जैसे स्टार खिलाड़ी के साथ अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी।

अम्बाती रायडू 

इस तरह से है हैदराबाद की टीम

अंबाती रायडू(कप्तान), हिमाचय अग्रवाल, तन्मय अग्रवाल, आशिष रेड्डी, आकाश भंडारी, मेहदी हसन, चामा वी मिलिंद, मोहम्मद सिराज, तेलुकुपल्ली रवि तेजा, पीं अक्षत रेड्डी, रोहित रायडू, पलाकोडेती साईराम, बवांका संदीप, कोल्ला सुमथ(विकेटकीपर), जमालपुर मल्लिकार्जुन

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।