अंबाती रायडू

पिछले महीने अंबाती रायडू ने भारतीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद कयास लगाए जा रहे थे, कि वह ऑफर हुई आइसलैंड की नागरिकता को स्वीकार कर लेंगे। लेकिन अभी तक रायडू के तरफ से इस बात का जिक्र भी नहीं किया गया है। लेकिन यूएई ने युवराज सिंह, अंबाती रायडू और इरफान पठान को इस लीग में खेलने का प्रपोजल दिया है।

हम थोड़ा ही खर्च कर सकते हैं: चेयरमैन

अंबाती रायडू

Advertisment
Advertisment

15 नवंबर से शुरू होने वाली इस लीग के चेयरमैन और फाउंडर शाजी उई मुल्क का कहना है कि युवराज, रायडू और पठान से इस मामले पर बातचीत की जा रही है। यूएई के एक अखबार ने मुल्क के हवाले से लिखा, “हम बहुत सकारात्मक हैं और मुझे लगता है कि बात अब मर्जी से बढ़कर नंबर के बारे में है। युवराज की कुछ मांग है और साफ कहें तो हम केवल थोड़ा ही खर्च कर सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “हम उस गैप को कम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इरादे बिल्कुल साफ हैं। वो जाहिर तौर पर खेलना चाहते हैं। संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों के साथ भी यही मामला है। बातचीत चल रही है, इसलिए हम काफी सकारात्मक हैं।”

अंबाती रायडू खेल सकते हैं ग्लोबल टी10 लीग

अंबाती रायडू

अंबाती रायडू ने पिछले महीने ही भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि इस मौके पर रायडू ने किसी से भी गिले-शिकवे नहीं दिखाए थे लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने इस तरह अचानक संन्यास की घोषणा इसीलिए की थी, क्योंकि विश्व कप टीम के चुने जाने के वक्त उन्हें कवर खिलाड़ी के रूप में चुना गया था।

Advertisment
Advertisment

लेकिन शिखर धवन फिर विजय शंकर दोनों के ही इंजर्ड होकर भारत लौटने के बाद भी उन्हें 15 सदस्यीय टीम में मौका नहीं दिया गया। लगातार नजरअंदाज किए जाने के कारण ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लिया। लेकिन रायडू ने इसपर न पुष्टि जताई और न ही कोई वाजिब कारण बताया।

इन बड़े खिलाड़ियों के नाम की पुष्टि

भारतीय और घरेलू टीम से संन्यास के बाद अंबाती रायडू ने विदेशी टीम से खेलने का बनाया मन 1

उल मुल्क ने यह भी उल्लेख किया कि इयोन मॉर्गन, डैरेन सैमी, आंद्रे रसेल और शाहिद अफरीदी ने सभी के लौटने की पुष्टि की है। डैरेन सैमी नॉर्थेन वॉरियर्स के कप्तान थे जिन्होंने फाइनल में 22 रन से पख्तूनों की पिटाई करते हुए ट्रॉफी पर अपना हाथ जमाया।