धोनी और रैना को नजरअंदाज कर अब तक जीते सभी 5 मैचो का पूरा-पूरा श्रेय इस खिलाड़ी को दे गये कोच फ्लेमिंग 1

चेन्नई सुपर किंग के स्टार बल्लेबाज अम्बाती रायडू के लिए अबतक का यह आईपीएल शानदार रहा है. आईपीएल 2018 में अम्बाती रायडू का बल्ला जमकर बोल रहा है.

अम्बाती रायडू कई शानदार शॉट्स लगा रहे है और उनकी ही शानदार बल्लेबाजी के चलते चेन्नई सुपर किंग पॉइंट्स टेबल में दुसरे स्थान पर बनी हुई है.

Advertisment
Advertisment

ऑरेंज कैप भी रायडू के ही सिर पर  

धोनी और रैना को नजरअंदाज कर अब तक जीते सभी 5 मैचो का पूरा-पूरा श्रेय इस खिलाड़ी को दे गये कोच फ्लेमिंग 2

आपकों बता दे, कि आईपीएल 2018 की ऑरेंज कैप फिलहाल अम्बाती रायडू के ही सिर पर है. वह इस आईपीएल में 29 मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है.

अम्बाती रायडू ने इस आईपीएल में कुल 7 मैच खेले है. जिसमे उन्होंने 47.00 की शानदार औसत व 154.06 के स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाये है. वह इस सीजन 28 चौके व 29 छक्के लगा चुके है.

Advertisment
Advertisment

रायडू की वजह से चेन्नई का शीर्ष क्रम हुआ है मजबूत 

धोनी और रैना को नजरअंदाज कर अब तक जीते सभी 5 मैचो का पूरा-पूरा श्रेय इस खिलाड़ी को दे गये कोच फ्लेमिंग 3

आपकों बता दे, कि अम्बाती रायडू की वजह से ही चेन्नई सुपर किंग का टॉप आर्डर मजबूत नजर आ रहा है. वह कंसिस्टेंट इस टूर्नामेंट में रन बना रहे है. आपकों बता दे, कि अम्बाती रायडू को चेन्नई सुपर किंग ने 2.20 करोड़ की कीमत पर खरीदा हुआ है.

अम्बाती रायडू ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए साल 2010 में की थी. रायडू ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में 27.38 की औसत से 356 रन बनाये थे. वही 2011 के सीजन में भी उन्होंने 395 रन बनाये थे. उनके लिए हर आईपीएल सीजन काफी शानदार रहा है.

वह आईपीएल में अबतक कुल 121 मैच खेल चुके है. जिसमे उन्होंने 28.59 की औसत से व 128.99 के स्ट्राइक रेट से 2745 रन बनाये हुए है. रायडू 16 अर्धशतक आईपीएल में लगा चुके है.

अलग रूप देखने को मिल रहा है रायडू का 

धोनी और रैना को नजरअंदाज कर अब तक जीते सभी 5 मैचो का पूरा-पूरा श्रेय इस खिलाड़ी को दे गये कोच फ्लेमिंग 4

इस आईपीएल में रायडू कुछ बदले हुए नजर आ रहे है वह शानदार शॉट्स तो लगा ही रहे है, लेकिन उनका खेलने का अंदाज पहले से ज्यादा आक्रामक हो गया है. वह पिछले आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे, लेकिन अपनी चोट के चलते वह पांच ही मैच खेल पाये थे.

रायडू ने धोनी के साथ मिलकर आरसीबी के खिलाफ 101 रन की एक शानदार साझेदारी की थी और अपनी टीम को 5  विकेट व 2 गेंद शेष रहते जीत दिलाई थी. रायडू ने इस मैच में 53 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली थी.

कोच फ्लेमिंग रायडू की आक्रामक शैली से खुश 

धोनी और रैना को नजरअंदाज कर अब तक जीते सभी 5 मैचो का पूरा-पूरा श्रेय इस खिलाड़ी को दे गये कोच फ्लेमिंग 5

आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद चेन्नई के कोच फ्लेमिंग ने कहा था,

“हम रायडू को आक्रामक खेलने के लिए समर्थन कर रहे है और अब शायद उसे भी पता चल गया है, कि वह आक्रामक बल्लेबाज की भूमिका अच्छे से निभा सकता है. पहले वह अपने आक्रामक शैली के गेम से अंजान थे, लेकिन अब वह अपने आक्रामक अंदाज को महत्वता देने लगे है.

इस सीजन जो उन्होंने प्रदर्शन किया है. वो काबिलेतारीफ है. वह हमारे लिए हर मैच जीतने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है. हम उनके प्रदर्शन से काफी खुश है. वह हमारे टॉप आर्डर को मजबूती दे रहे है.”

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul