हरभजन सिंह: इंडियन प्रेमियर लीग (IPL) ने क्रिकेट में एक अलग ही क्रांति लाई और अब तकरीबन हर देश में एक नई लीग खेली जा रही है। अभी हाल ही में जिम्बाब्वे में जिम एफ्रो टी10 और अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग खेला गया था। इन दो लीग के समाप्त होते ही अब अमेरिका में एक और लीग की शुरुआत हो गई है।
बता दें कि अमेरिका में यूएस मास्टर्स टी10 लीग 2023 (US T10 Masters Tournament 2023) स्टार्ट हो रही है। जिसमें टीम इंडिया के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं, इस लीग में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को अमेरिका की टीम ने कप्तान बनाया गया।
इस टीम ने बनाया हरभजन सिंह को अपना कप्तान
यूएस मास्टर्स टी10 लीग 2023 में कुल 6 टीमें खेल रही है और इस लीग में टीम इंडिया के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। बता दें कि, यूएस मास्टर्स टी10 लीग में मॉरिसविले यूनिटी (Morrisville Unity) की टीम ने पूर्व स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। हरभजन सिंह की कप्तानी में मॉरिसविले यूनिटी की टीम ने अबतक एक मैच खेले हैं और उसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, अभी हरभजन सिंह की टीम पॉइंट्स टेबल पर सबसे निचले पायदान पर काबिज है।
हरभजन सिंह की टीम को पहले मैच में मिली हार
यूएस मास्टर्स टी10 लीग 2023 में 18 अगस्त को लीग का तीसरा मैच खेला गया। इस मुकाबले में मॉरिसविले यूनिटी टीम के कप्तान हरभजन सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूयॉर्क वॉरियर्स की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाने में सफल रही। न्यूयॉर्क वॉरियर्स की तरफ से रिचर्ड लेवी के अलावा कामरान अकमल ने 24 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मॉरिसविले यूनिटी की टीम 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बना पाई और 6 रनों से मैच हार गई।
मॉरिसविले यूनिटी टीम का स्क्वाड
हरभजन सिंह (कप्तान), पार्थिव पटेल, राहुल शर्मा, परविंदर अवाना, विकास टोकस, क्रिस गेल, केविन ओ’ब्रायन, मखाया एंटिनी, कोरी एंडरसन, केल्विन सैवेज, एंड्रीज़ गौस, नजफ़ शाह, एंजेलो परेरा, डेन पिड्ट, दिलशान मुनावीरा और नुवान कुलसेकरा।