आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला भारतीय खिलाड़ी 2 साल से नहीं है राष्ट्रीय टीम का हिस्सा 1

दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये सीजन अच्छा गया है. दिल्ली की टीम ने अभी तक इस आईपीएल सीजन में 9 मैच खेलें है जिनमें से 5 मैच में जीत दर्ज की है. दिल्ली की टीम अपना पिछला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने ही घर में 40 रनों से हार गयी. इस मैच में दिल्ली के एक अनुभवी खिलाड़ी ने आईपीएल के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया.

150 आईपीएल विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने अमित मिश्रा

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला भारतीय खिलाड़ी 2 साल से नहीं है राष्ट्रीय टीम का हिस्सा 2

Advertisment
Advertisment

आईपीएल की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, सिर्फ दो गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 150 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. अमित के अलावा इस लिस्ट में टाॅप पर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा हैं. मलिंगा के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा 162 विकेट दर्ज हैं. अपने 150वें विकेट के रूप में अमित मिश्रा ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया था. इस मैच में रोहित आउट होने के पहले अच्छी लय में नजर आ रहे थे और मैच में 30 रन बना चुके थे. इस मैच में अमित मिश्रा ने 3 ओवर डाले थे.

इन तीन टीमों के लिए अमित मिश्रा ने खेला है आईपीएल

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला भारतीय खिलाड़ी 2 साल से नहीं है राष्ट्रीय टीम का हिस्सा 3

36 साल के स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल में तीन टीमों का हिस्सा रहे हैं. इसमें वह डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आए. इस दौरान अमित ने कुल 140 मैच खेले हैं. जिसमें अमित ने कुल 490.5 ओवर फेंके. अमित एक समय भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर माने जाते थे मगर रवींद्र जडेजा और आर अश्विन के आने के बाद वो भारतीय टीम से बाहर हो गये. अब तो युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव भारतीय टीम के लिए अच्छा कर रहे है. इसलिए अब अमित मिश्रा का टीम में वापस आना मुश्किल ही है.

भारतीय टीम के लिए 2 साल पहले खेला था आखिरी मैच

Mumbai proved us to be a part of every department of the game: Aiyar

Advertisment
Advertisment

लेग स्पिनर अमित मिश्रा दो साल से टीम इंडिया से बाहर हैं. अमित ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों में शुमार मिश्रा ने भारत के लिए मात्र 10 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें सिर्फ 16 विकेट मिले. अमित मिश्रा ने अपना भारतीय टीम में पर्दापण 2003 में किया था.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें