विडियो : आईपीएल के इतिहास में उससे फनी रन आउट आपने आज तक नहीं देखा होगा 1

आईपीएल को विश्व प्रसिद्ध बनाने में खिलाड़ियों का बहुत बड़ा योगदान है। भारत के साथ ही दूसरे देशों के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन दर्शकों को लुभाने में काफी हद तक सफल रहा है। इसके सबसे ज्यादा दर्शक भारत में ही हैं। इस लीग में रिकॉर्ड तोड़ना और बनाना आम बात है। क्यों हर सीजन में यह देखने को मिलता है। लेकिन एक दिलचस्प बात यह है, कि इस लीग में कई अजीबो गरीब नजारे देखने को मिलते हैं।  पिछले मैच में 4 बदलाव के बाद भी जीत दर्ज करने वाली हैदराबाद ने आज फिर किये 2 बदलाव, दिग्गज भारतीय की वापसी

मैच के दौरान खिलाड़ी कई गलतियां करते हैं। आमतौर पर यह गलतियां मैच के बाद भुला दी जाती हैं, लेकिन कुछ ऐसी गलतियां होती हैं, जो खराब याद के रूप में जुड़ जाती हैं। एक ऐसी ही गलती राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में हुई थी।

Advertisment
Advertisment

इस मैच के आखिरी ओवर में हैदराबाद के अमित मिश्रा बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं दूसरे छोर से जेम्स फॉकनर गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर के एक गेंद को मिश्रा खेल नहीं पाये और दूसरे छोर की ओर दौड़ पड़े। इसी समय संजू सैमसन ने थ्रॉ मारा, लेकिन गेंद स्टम्प पर नहीं लगी और फॉकनर के पास चली गई। हालांकि वो अभी तक क्रिज में नहीं पहुंचे थे।

इसके बाद फिर से फॉकनर ने थ्रॉ मारा और गेंद संजू के हाथ में पहुंच गई। संजू को गेंद मिलते ही उन्होंने मिश्रा को आउट कर दिया। इस तरह मिश्रा को जीवनदान मिलने के बावजूद वो नहीं बच पाये और अपना विकेट गंवा बैठे।  हरभजन को टीम से बाहर किये जाने पर महेला जयवर्धने ने किया बड़ा खुलासा, कहा टीम की रणनीति का हिस्सा नहीं थे भज्जी

इसी तरह की कई गलतियां आईपीएल में देखने को मिलती हैं। जो मैच के बाद भी चर्चा का विषय बनी रहती हैं। हालांकि कुछ गलतियां भुला दी जाती हैं।

यहाँ देखें विडियो :

Advertisment
Advertisment

https://youtu.be/ElyT_udMreQ