भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले लेग स्पिनर अमित मिश्रा अब टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए बेकरार हैं| वो इसके लिए अपनी गेंदबाजी में सुधर का प्रयास करेंगे| मिश्रा ने बीसीसीआई टीवी से बात करते हुए कहा, कि वनडे टीम में वापसी करके मुझे बहुत ही अच्छा लगा और मैं इओस बात से काफी खुश हूँ कि मैं अच्छा गेंदबाजी कर सका|

मिश्रा ने ने कहा, कि मैं अपनी गेंदबाजी को और बेहतर बनाने की कोशिस में हूँ जिससे हम भारत के लिए अच्छा से अच्छा कर सकूँ| उसने कहा, कि भारत के लिए खेलते समय आत्मविश्वास का होना बहुत ही जरुरी है| विकेट मिले या न मिले लेकिन सही लाइन लेंथ से गेंदबाजी करने की जरुरत है| क्योंकि इस समय भारतीय टीम को गेंदबाजों की बहुत ही जरुरी है| उसने कहा, कि गेंदबाजों की वजह से ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था|

Advertisment
Advertisment

 

मिश्रा ने कहा, कि मैं इस समय एक अच्छी गेंदबाजी करने की पुरी कोशिस में लगा हुआ हूँ| और मैच की स्थिति के अनुरूप ही गेंदबाजी करना मेरा पहला लक्ष्य होगा| और मैं चाहूँगा कि ज्यादा से ज्यादा विकेट हासिल करूँ| उसने कहा, कि मैं जानबुझकर मिक्स गेंदबाजी कराई और मेरी यह पुरी कोशिस रहेगी कि मेरे गेंदबाजी के आगे बल्लेबाज पिच पे ज्यादा समय तक न टिक सकें|

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...