भारत का एकलौता गेंदबाज जिसने आईपीएल में एक बार नहीं बल्कि 3 बार ली है हैट्रिक, आज भारतीय टीम में नहीं मिल रही जगह 1

आईपीएल जैसे फटाफट खेल में कब क्या हो जाए इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। जहां एक ओर बल्ले से रनों की बारिश होती हैं,तो वहीं गेंद की रफ्तार के आगे बड़े से बड़े बल्लेबाज नहीं टिक पाते। बल्लेबाजों के साथ समय-समय पर गेंदबाजों ने भी अपना जादू बिखेरा है।

आईपीएल के पिछले दस सीजन में ऐसे तमाम मैच देखने को मिले जब गेंदबाजों ने अपने दम पर मैच का रूख बदल दिया। आज हम आईपीएल इतिहास के ऐसे गेंदबाज के बारे में बताएंगे। जिसने एक-दो नहीं बल्कि तीन बार हैट्रिक लेने का कारनामा कर दिखाया है। तो आइए जानें इस खिलाड़ी के बारे में…

Advertisment
Advertisment

अमित मिश्रा के नाम आईपीएल में तीन हैट्रिक

भारत का एकलौता गेंदबाज जिसने आईपीएल में एक बार नहीं बल्कि 3 बार ली है हैट्रिक, आज भारतीय टीम में नहीं मिल रही जगह 2

आईपीएल में अभी तक तीन हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा के नाम है। वो आईपीएल में तीन हैट्रिक लगाने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। मिश्रा के बाद दूसरे स्थान पर युवराज सिंह हैं। युवराज ने आईपीएल में दो हैट्रिक लगाई हैं। मिश्रा ने यह कारनामा साल 2008,2011 और 2013 में कर दिखाया।

अमित मिश्रा की पहली हैट्रिक

Advertisment
Advertisment

भारत का एकलौता गेंदबाज जिसने आईपीएल में एक बार नहीं बल्कि 3 बार ली है हैट्रिक, आज भारतीय टीम में नहीं मिल रही जगह 3

लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने अपनी पहली हैट्रिक आईपीएल के पहले साल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ लगाई थी। 15 मई 2008 को दिल्ली डेयरडेविल्स और डेक्कन चार्जर्स हैदाबाद के बीच हुए मुकाबले में अमित मिश्रा ने मैच का अतिम ओवर फेंकते हुए लगातार पहली,दूसरी और तीसरी गेंद पर रवि तेजा (9) प्रज्ञा ओझा(0) और आरपी सिंह (1) को आउट किया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए थे। जवाब में उतरी डेक्कन चार्जर्स की टीम अमित मिश्रा के आगे 182 रन पर भी सिमट गई। इस मुकाबले में अमित मिश्रा ने 4.25 की इकॉनामी से 4 ओवर में 17 रन देते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे।

 

पंजाब के खिलाफ दूसरी हैट्रिक

भारत का एकलौता गेंदबाज जिसने आईपीएल में एक बार नहीं बल्कि 3 बार ली है हैट्रिक, आज भारतीय टीम में नहीं मिल रही जगह 4

लेग स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। मिश्रा ने आईपीएल में अपनी दूसरी हैट्रिक साल 2011 आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लगाई थी।  21 मई 2011 को हुए किंग्स इलेवन पंजाब बनाम डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के मुकाबले में अमित मिश्रा एक बार फिर आईपीएल में अपनी हैट्रिक लगाई।

अमित मिश्रा ने हैदराबाद की तरफ से टीम का 16 वां ओवर फेंकते हुए ओवर की तीसरी,चौथी और पांचवी गेंद पर लगातार  मैकलारेन  (9) मनदीप सिंह(7) रेयान हैरिस(0)को आउट कर पवेलियन भेज  दिया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए थे। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब 19 ओवर में 116 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इस मैच में अमित मिश्रा ने चार ओवर में 2.25 की औसत से 9 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए थे।

पुणे के खिलाफ तीसरी हैट्रिक

भारत का एकलौता गेंदबाज जिसने आईपीएल में एक बार नहीं बल्कि 3 बार ली है हैट्रिक, आज भारतीय टीम में नहीं मिल रही जगह 5

आईपीएल के छठवें सीजन में अमित मिश्रा कमाल करते हुए इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए। 7 अप्रैल 2013 को हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पुणे वारियर्स को जीत के लिए 12 गेंदों में 14 रन की आवश्यकता थी। उस समय गेंदबाजी की जिम्मेदारी अमित मिश्रा को सौंपी गई। फिर क्या मिश्रा ने वो जादू कर दिखाया जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा।

मिश्रा ने पारी के 19 वें ओवर में हैट्रिक के साथ चार विकेट अपने नाम किए थे। मिश्रा ने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर एंजेला मैथ्यूज को (20) आउट कर दिया। इसके बाद ओवर की चौथी,पांचवी और छठवी गेंद पर कमाल करते हुए मिश्रा ने भुवनेश्वर कुमार (0), राहुल शर्मा (0) और अशोक डिंडा (0) को लगातार तीन गेंदों पर आउट कर अपनी तीसरी हैट्रिक बनाई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए थे। जवाब में उतरी पुणे वारियर्स 19 ओवर में ही 108 रन पर ढेर हो गई थी। इस मैच में अमित मिश्रा ने 4 ओवर में 4.75 की इकॉनामी से 19 रन देते हुए चार विकेट हासिल किए थे।

 

आईपीएल में अमित मिश्रा का प्रदर्शन

भारत का एकलौता गेंदबाज जिसने आईपीएल में एक बार नहीं बल्कि 3 बार ली है हैट्रिक, आज भारतीय टीम में नहीं मिल रही जगह 6

अमित मिश्रा ने आईपीएल के पिछले दस सीजन में 126 मैच खेले। इस दौरान मिश्रा ने 24.33 की औसत से 439.5 ओवर में 3261 रन देते हुए 134 विकेट अपने नाम किए। आईपीएल में अमित मिश्रा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 ओवर में 17 रन देकर डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट हासिल करने का है।