T-20 क्रिकेट के बढ़ते रोमांच के बीच टी-10 क्रिकेट की दुबई में हुई लॉचिंग, सहवाग अफरीदी सहित कई दिग्गज खिलाड़ी लेंगे इसमें हिस्सा 1

क्रिकेट के खेल को रोमांचक बनाने के लिए समय-समय पर बदलाव होते गए हैं। क्रिकेट के प्रति लोगों को आकर्षित करने के लिए जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट के बाद वनडे क्रिकेट का आगमन हुआ उससे क्रिकेट और तेज होने लगा। वनडे क्रिकेट के बाद अब से दस साल पहले टी-20 क्रिकेट का आगाज हुआ जिसने समय के साथ ऐसी रफ्तार पकड़ी कि आज हर कोई टी-20 क्रिकेट का खासा दीवाना है।

T-20 क्रिकेट के बढ़ते रोमांच के बीच टी-10 क्रिकेट की दुबई में हुई लॉचिंग, सहवाग अफरीदी सहित कई दिग्गज खिलाड़ी लेंगे इसमें हिस्सा 2

Advertisment
Advertisment

टी-20 क्रिकेट के बीच अब टी-10 क्रिकेट लीग की हुई लॉंचिंग

टी-20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और दर्शकों का टी-20 क्रिकेट के प्रति क्रेज तो जबरदस्त रहा, लेकिन अब क्रिकेट में और भी ज्यादा तेजी लाने के लिए अब 10-10 ओवर की क्रिकेट का रोमांच शुरू होने जा रहा है। दर्शकों का और ज्यादा लुभाने के लिए यूएई के कारोबारी शाजी उल मुल्क ने दुबई में टी-10 क्रिकेट की शुरूआत की है। इस टी-10 क्रिकेट लीग में विश्व क्रिकेट के नामी खिलाड़ी नजर आएंगे जो अपनी छाप इसमें छोड़कर जबरदस्त रोमांच पैदा करेंगे।

T-20 क्रिकेट के बढ़ते रोमांच के बीच टी-10 क्रिकेट की दुबई में हुई लॉचिंग, सहवाग अफरीदी सहित कई दिग्गज खिलाड़ी लेंगे इसमें हिस्सा 3

 

Advertisment
Advertisment

टी-10 क्रिकेट लीग की दुबई में हुई लॉचिंग

दुबई में मंगलवार को टी-10 क्रिकेट लीग की लॉंचिंग हुई जिसमें कई क्रिकेटरों ने भी भाग लिया। इस लीग में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग, पाकिस्तान के तूफानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी, श्रीलंका के कुमार संगकारा, पाकिस्तान से पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक और विश्व क्रिकेट के और भी जाने माने खिलाड़ी इसमें खेलते नजर आएंगे।इस लीग को लेकर शाजी उल मुल्क ने कहा कि “हमनें पहले से ही भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में दस-दस ओवर की स्ट्रीट क्रिकेट को देखा है तो अब इस क्रिकेट को प्रोफेशनल तौर पर उतारने जा रहे हैं।”

T-20 क्रिकेट के बढ़ते रोमांच के बीच टी-10 क्रिकेट की दुबई में हुई लॉचिंग, सहवाग अफरीदी सहित कई दिग्गज खिलाड़ी लेंगे इसमें हिस्सा 4

विश्व क्रिकेट के कई बड़े खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद

इस लीग में इन खिलाड़ियों के साथ ही इंग्लैंड के कप्तान ओएन मोर्गन और बांग्लदेश के स्टार ऑलराउंड शाकीब अल हसन जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी हिस्सा लेने जा रहे हैं। इस सभी खिलाड़ियों को आइकन बनाया गया है। इस लीग का आयोजन 21 से 24 दिसंबर तक चार दिनों तक किया जाएगा जिसमें शारजाह में मैच खेले जाएंगे। हर मैच 90 मिनट के दौरान खेले जाने का लक्ष्य है। इन खिलाड़ियों के साथ ही डैरेन सैमी और क्रिस गेल के भी इसमें शामिल होने की उम्मीद जतायी जा रही है।

 

T-20 क्रिकेट के बढ़ते रोमांच के बीच टी-10 क्रिकेट की दुबई में हुई लॉचिंग, सहवाग अफरीदी सहित कई दिग्गज खिलाड़ी लेंगे इसमें हिस्सा 5