बुमराह ने खोला डेब्यू मैच का राज, बताया क्या कहा था पहला गेंद डालने से पहले कप्तान धोनी 1

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा और जोशीले तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को कौन नहीं जानता. मात्र एक से डेढ़ साल के भीतर जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे मुख्य और अहम हिस्सा बन गये हैं. खासकर क्रिकेट के सबसे रोचक प्रारूप टी ट्वेंटी क्रिकेट में, तो भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह के बिना मैदान पर उतरने की कल्पना भी नहीं कर सकती. जसप्रीत बुमराह ने खुद किया खुलासा, सुपर ओवर के समय उनके घरवालों ने किया कुछ ऐसा जिसे सुनकर नहीं होगा आपको यकीन

कैसा मिला डेब्यू करने का मौका 

Advertisment
Advertisment
बुमराह ने खोला डेब्यू मैच का राज, बताया क्या कहा था पहला गेंद डालने से पहले कप्तान धोनी 2
pc: getty images

किसी भी खिलाड़ी के लिए यह सबसे बड़े गर्व और बेहद ही सम्मान की बात होती हैं, कि एक दिन अपने देश के लिए. ऐसा ही मौका जसप्रीत बुमराह को भी मिला. जसप्रीत बुमराह ने पिछले साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला था.

मगर क्या आप सभी को पता हैं, कि जसप्रीत बुमराह के पीछे डेब्यू के पीछे एक बहुत ही रोचक कहानी छिपी हुई हैं. दरअसल एक बड़े ही शानदार तरीके के साथ जसप्रीत बुमराह का डेब्यू हुआ था. हाल में ही एक वेब शो ‘व्हाट द डक‘ में जसप्रीत बुमराह को देखा गया. जहाँ उन्होंने अपने डेब्यू के पीछे की एक दिलचस्प घटना को बताया.   अपने से 10 साल बड़ी कटरीना कैफ के साथ सुर्खियों में जसप्रीत बुमराह, यह तस्वीर हो रही है वायरल

यहाँ देखें क्या कहते हैं बुमराह 

बुमराह ने खोला डेब्यू मैच का राज, बताया क्या कहा था पहला गेंद डालने से पहले कप्तान धोनी 3
pc: getty images

”मैच से ठीक पहले हमारे टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री मेरे पास आये और बोले, कि तू फ्रेश और रेडी हैं और मैंने कहा हाँ ! मैं फ्रेश और रेडी हूँ. फिर उन्होंने कहा तू आज खेल रहा हैं. मुझे मेरे कानों पर यकीन नहीं हुआ. अचानक से ही मुझे डेब्यू करने को मिला. मुझे लग रहा था, कि माही भाई या टीम का कोई सीनियर खिलाड़ी आकर मुझसे बात करेगे या मुझे टिप्स देंगे. मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. मैच शुरू हुआ और गेंद मुझे थमा दी गयी, लेकिन उसके बाद भी कोई नहीं आया. मैं काफी ज्यादा घबरा रहा था. फिर माही भाई आये और बोले, कि तुझे जो करना हैं कर, मैं और ज्यादा डर गया. कोई इतने बड़े मैच में ऐसा कैसे बोल सकता हैं.” 

Advertisment
Advertisment

आप सभी को याद दिला दे, कि अपने पहले ही मैच में जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट हासिल किये थे और टीम इंडिया भी लगातार चार मैच हारने के बाद पहली बार श्रृंखला में जीतने में सफल रही थी.   जयपुर पुलिस के बाद अब पाकिस्तान की फैसलाबाद ट्रैफिक पुलिस ने भी उड़ाया जसप्रीत बुमराह के नो बॉल का मजाक

बुमराह ने खोला डेब्यू मैच का राज, बताया क्या कहा था पहला गेंद डालने से पहले कप्तान धोनी 4
(Photo by : Getty Images)

अभी तक का प्रदर्शन 

अभी तक जसप्रीत बुमराह भारत के लिए 16 वनडे मैचों में 26 और 24 टी ट्वेंटी मुकाबलों में 33 विकेट हासिल कर चुके हैं. टीम इंडिया के लिए टी ट्वेंटी क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह तीसरे गेंदबाज़ हैं. आईपीएल में जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियन्स की टीम के लिए खेलते हैं और दिग्गज तेज गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा को अपना आदर्श मानते हैं.

बुमराह ने खोला डेब्यू मैच का राज, बताया क्या कहा था पहला गेंद डालने से पहले कप्तान धोनी 5
(Photo credit should /Getty Images)

यहाँ देखे वीडियो:

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.