9 साल की उम्र में ही हो गया इस खिलाड़ी का अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन 1

वैसे तो क्रिकेट की दुनिया में कई खिलाड़ियों ने कम उम्र में ही अपना एक बड़ा नाम बनाया है. फिर चाहे वह क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हो या पार्थिक पटेल और न जाने एसे कई देशी विदेशी खिलाड़ियों ने कम उम्र में ही क्रिकेट की दुनिया में कदम रख लिया था और अब उन्ही खिलाड़ियों में एक नाम और शामिल होने जा रहा है और वह है अनादी तागड़े का जो इंदौर की है.IPL: क्या आप जानते हैं आईपीएल में किस टीम के नाम दर्ज हैं सबसे ज्यादा जीत और हार का रिकॉर्ड

नौ वर्षीय अनादी तागड़े इंदौर डीवीजन की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाने में सफल रही हैं, अनादी एक उभरती हुई गेंदबाज हैं और इतनी कम उम्र में इस टीम में शामिल होने के बाद उन्होंने अभी से सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है

Advertisment
Advertisment

दाएं हाथ की पेसर अनादी बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि उनका चयन इंदौर डीवीजन की अंडर-19 टीम के लिए हो चुका है और अब वो इंटर-डीवीजन अंडर-19 गर्ल्स टूर्नामेंट अपनी प्रतिभा दुनिया को दिखा सकेंगी ये टूर्नामेंट गुरुवार से ग्वालियर में शुरू हो रहा है.

अनादी ने अपनी इस सफलता के बारे में एक समाचार पत्र को इंटरव्यू देते हुए कहा “जब मैं महज 5 साल की थी, तो आसपास लड़कों को क्रिकेट खेलते हुए देखती थी और इसने मुझे प्रेरित किया लड़के मुझे अपने साथ नहीं खेलने देते थे, इसलिए मैं अपने बड़े भाई के साथ खेलती थी, इसके बाद मेरे पिता अनुराग तागड़े ने मुझे एक स्थानीय क्रिकेट क्लब में ट्रेनिंग के लिए दाखिला दिला दिया शुरुआत में मुझे लेदर की गेंद से डर लगता था, लेकिन मेरे पिता ने मुझे प्रोत्साहन दिया और डर खुद गायब हो गया”IPL10: कल रात केकेआर के खिलाफ आतिशी पारी खेलने वाले सुरेश रैना ने बढ़ाया गेल के सबसे रिकॉर्ड की तरह बड़ा कदम

अनादी का जन्म 2008 में हुआ था और वो भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फैन हैं. अनादी एक दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलना चाहती हैं और उनका सपना है कि वो एक दिन महान पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से मिल सकें अनादी की मां दीप्ती भी यूनिवर्सिटी स्तर पर बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में खेल चुकी हैं. दीप्ती का कहना है, कि वो खुद तो आगे नहीं बढ़ सकीं लेकिन चाहती हैं कि उनकी बेटी ये सपना पूरा करे.

 

Advertisment
Advertisment

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul