अब सबसे कामयाब बॉलर बन गए है जेम्स एंडरसन।वेस्ट इंडीजके विरुद्ध तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के नाम से प्रशिद्ध ‘विजडन ट्रॉफी’ के पहले टेस्ट मैच मेंकुल चार विकेट प्राप्त करने वाले जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की ओर से टेस्ट मेंसबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर अब शनिवार को बन गए हैं। उन्होंने अपने ही देश के रहने वाले इयान बॉथम कारिकॉर्ड तोड़ा। एंडरसन से ही बीते साल भारतीय ऑलराउंडररवींद्र जडेजासे कुछ आपसी बहस हुई थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में एंडरसन ने इस बात की पुष्टि की थी कि जडेजाके साथ हुए इस झगड़े के बाद उनकी बॉलिंग की श्रमता अब पहले से कम होगयी है। एंडरसन ने यहभी कहा था कि उनको हमेशा एक ये भी डर आस पास घूमता रहता है की आईसीसी उन्हें हमेशा मॉनिटर कर रहा है, और उनके अनुसार उन्हें ये लगता है की इसी कारन वह अब पहले की तरह अाक्रामक बॉलर नहीं रहे।

क्या है एंडरसन-जडेजा विवाद

Advertisment
Advertisment

हम अपो बताते है की ये आपसी विवाद है किया .सही बात ये है की कुछ पहले साल इन दोनों में आपसी जघदा ,धक्का मुक्की इंग्लैंड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हुई थी और इसमें एंडरसन को लेवल 3 का दोषी करार दियागया था।और ये सब हादसा टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक के वक़्त हुआ था पर बाद में इन दोनों के आरोप को माफ़ कर दिया गया था एंडरसन बेशक एक अच्छे बॉलरहैं, लेकिन स्लेजिंग को लेकर उनकी प्रदर्शन खास नहीं है ।

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...