साउथ अफ्रीका के इस स्टार आलराउंडर की मुसीबत बढ़ी, स्मार्ट वाच पहनने की वजह से लग सकता है बैन 1

हाल में ही साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मैच खेला गया था. इस मैच में साउथ अफ्रीका को 21 रन से जीत मिली थी. इस दौरान साउथ अफ्रीका आलराउंडर एंडिल फेहेलुकवेओ अपनी गलती की वजह से चर्चा में है. उनकी इस गलती की वजह से उन पर आईसीसी जुर्माना और बैन तक लगा सकती है. तो आये जानते है कि उन्होंने मैच के दौरान कौन सी गलती कर दी है.

कर डाली मैच के दौरान ये गलती 

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका के इस स्टार आलराउंडर की मुसीबत बढ़ी, स्मार्ट वाच पहनने की वजह से लग सकता है बैन 2

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान वो मैच के दौरान वो  एप्पल की घड़ी पहने हुए थे. इस घड़ी को मैच के दौरान पहनने से आईसीसी मना करता है. इस घड़ी का प्रयोग ड्रेसिंग रूम से सन्देश हासिल करने भी किया जा सकता है. ऐसे में आने वाले समय आईसीसी उनकी इस गलती की बड़ी सजा भी दे सकते है.

इससे पहले पाकिस्तान के खिलाड़ियों को सुननी पड़ी थी डांट 

साउथ अफ्रीका के इस स्टार आलराउंडर की मुसीबत बढ़ी, स्मार्ट वाच पहनने की वजह से लग सकता है बैन 3

Advertisment
Advertisment

इससे पहले पाक के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्मार्ट वाच की वजह से डांट खा चुके है. इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मैदान पर स्मार्ट घड़ी न पहनने का निर्देश दिया है थे.

आप को बता दे कि पाक और इंग्लैंड के बीच चल रहे लॉर्ड्स में हुए टेस्ट मैच के दौरान कई सारे पाकिस्तानी क्रिकेटर मैदान पर स्मार्ट घड़ी पहने हुए दिखाई दे रहे थे, जिसके बाद आईसीसी की भ्रष्टाचार इकाई शाखा ने उन्हें मैदान पर स्मार्ट घड़ी न पहनने का निर्देश जारी किया था. इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान के दो खिलाड़ी असद शफीक और बाबर आजम स्मार्ट घड़ी पहनकर खेलने उतरे थे.जिस वजह से ये विवाद हुए था.

आप को बता दें कि एप्पल की स्मार्ट घड़ी को फोन या वाई-फाई के कनेक्ट किया जा सकता है और इससे संदेश भी प्राप्त किए जा सकते हैं, जिसकी इजाजत नहीं है.