आंद्रे रसेल ने किया डोपिंग टेस्ट पॉजिटिव होने पर अपील, क़ानूनी पेंच में फंसा यह दिग्गज 1

वेस्टइंडीज क्रिकेट एक दौर में विश्व की सबसे खतरनाक टीमों में से एक थी। लेकिन धीरे-धीरे इस टीम बुरी तरीके से पतन हो गया और ये टीम टेस्ट और वनडे क्रिकेट में खत्म सी हो गई। लेकिन क्रिकेट के सबसे छो़टे फॉर्मेट यानि टी-20 क्रिकेट में इस टीम ने दिनों-दिन अपनी काबिलित का जबरदस्त नमूना पेश किया। इस टीम ने एक नहीं दो बार विश्व टी-20 का खिताब अपने नाम कर साबित भी किया है।

वेस्टइंडीज की टीम को विश्व-विजेता बनाने में स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का भी शानदार योगदान रहा है। आंद्रे रसेल अपने तगड़े शॉट्स और चालाकी भरी गेंदबाजी के कारण विश्व क्रिकेट की कई लीगों में खेलते नजर आते है, लेकिन  वेस्टइंडीज का ये स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी पर डोपिंग ठीकानों के नियम के उल्लंघन के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे है।वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी रसेल पर एक साल का प्रतिबंध

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के आलराउंडर आंद्रे रसेल ने डोपिंग ठिकाने के नियम उल्लंघन के लिए अलग -अलग तरीके से  एक -एक साल के प्रतिबंध  के खिलाफ अपील की है। उनका विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) के नियमों के तहत नशीली दवाई सेवन का परीक्षण किया गया था जिसमें वो असफल साबित हुए थे। इसके बाद कैरेबियाई स्टार ने अपने पर लगे प्रतिबंध को लेकर अपील की है। रसेल की अपील दस्तावेज की कॉपी रॉटटर्स ने एक प्रति प्राप्त की है । जो 20 मार्च को जमैका विरोधी डोपिंग ने अपील ट्रिब्यूनल को प्रस्तुत किया था।विडियो : बिग बैश लीग से ब्रावो के बाद आंद्रे रसेल भी हुए बाहर

जमैका विरोधी डोपिंग कमीशन के मुख्य अधिकारी केरी ब्राउन ने जानकारी देते हुए था कहा कि “रसेल के खिलाफ एक संघठन ने जमैका की पांच सदस्यीय को डोपिंग विरोधी अपील दायर की है। रसेल ने अपनी असफलता के बाद 2015 में नशीली दवाई का सेवन किया था। जिसके बाद रसेल की ली गई नशीली दवाई का परीक्षण हुआ और रसेल इस डोपिंग टेस्ट मे असफल साबित हुआ।”सिडनी थंडर्स के लिए ये चैम्पियन खिलाड़ी लेगा आंद्रे रसेल की जगह

डोपिंग टेस्ट में असफल रहने के बाद विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी ने भी रसेल को नलीशी दवाई का सेवन करना पाया। इसी कारण वेस्टइंडीज क्रिकेट को अपमानित करने वाले रसेल को अपनी घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम में शामिल नहीं किया गया था।