आंद्रे रसेल के तूफान में उड़ा सनराइजर्स हैदराबाद, तो लोगों ने उठाया इस भारतीय खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग 1

आईपीएल 2019 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 181 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स को 182 रनों का टारगेट दिया. कोलकाता जब लक्ष्य का पीछा करने आई तब उनकी शुरुआत खराब रही. अपने तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले क्रिस लीन ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाएं. वो 11 गेंद में सिर्फ 7 रन बना कर आउट हो गए.

कोलकाता नाइट राइडर्स को मिली 6 विकेट से जीत 

इसके बाद नितीश राणा ने उथप्पा के साथ पारी को संभाला. उथप्पा ने 27  गेंदों में 35 रनों की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद आंद्रे रसेल मैदान पर आए. लाईट खराब होने के वजह से 15 मिनट तक लगभग खेल रुका  रहा. जिसके बाद नितीश राणा अगली ही गेंद पर आउट हो गए. राणा ने 47 गेंदों में 68 रन बनाए.

Advertisment
Advertisment

आंद्रे रसेल ने आखिरी ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करी. उन्होंने 49 रन बनाए 19 गेंदों में. वहीं शुभमन गिल ने आखिरी दो गेंद पर दो छक्के जड़ दिए.

किसने क्या कहा:

Advertisment
Advertisment

 

https://twitter.com/Bastho_Anik/status/1109814578987368448

https://twitter.com/sarcasticchora/status/1109815792537731072

https://twitter.com/adityakumar480/status/1109818282469539840

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।