एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की तुलना करते हुए इन्हें बताया सर्वश्रेष्ठ 1

विश्व क्रिकेट में जो चर्चा आज आम हो गई है वो सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की तुलना. एकतरफ जहाँ सचिन को विश्व का सबसे महान खिलाड़ी बताया जाता है, वहीं विराट की उनको निरंतरता को देखकर महान कहना गलत नहीं होगा. विश्व कप की शुरुआत 30 मई को होने वाली है. इस बार विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड कर रहा है. इसके लिए उन्होंने अपना ब्रांड एम्बेसडर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ को बनाया है.

एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने बताया कौन है सचिन- विराट में महान 

एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की तुलना करते हुए इन्हें बताया सर्वश्रेष्ठ 2

Advertisment
Advertisment

सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के लिए 100 शतक और 33 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली ने अब तक 24 हजार से ज्यादा रन और 66 शतक बना चुके हैं. अभी इस खिलाड़ी के अंदर बहुत सी क्रिकेट बची हुई है. विराट को इस समय विश्व का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया जाता है.

एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने इन दोनों के बारे में कहा, 

“ईमानदारी से कहें तो विराट संभवत: सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. शायद सचिन से भी ज्यादा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं किसी को भी सचिन की तुलना करते हुए देखूंगा उसने ऐसा किया”

मुझे उसे खेलते देखना बहुत पसंद है

एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की तुलना करते हुए इन्हें बताया सर्वश्रेष्ठ 3 

सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट के शुरुआत के 6 साल बाद एक सलामी बल्लेबाज बने. उसके पहले वो मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे. विराट कोहली की बल्लेबाजी को देखकर लगता है वो सचिन से काफी मिलता जुलता खेलते हैं. फ्लिंटॉफ इंग्लैंड के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं.

उन्होंने आगे कहा,

Advertisment
Advertisment

“मुझे उसे खेलते हुए देखना बहुत पसंद है. उम्मीद है कि हम इस साल की गर्मियों में उसे सबसे अच्छा खेलते  देखेंगे विश्व कप में क्योंकि वह किसी के लिए भी एक बेहतरीन खिलाड़ी है जिसे लोग देखना चाहते हैं”

एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की तुलना करते हुए इन्हें बताया सर्वश्रेष्ठ 4

इंग्लैंड को इस समय विश्व कप जीतने का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा है. वो इस समय विश्व की नंबर एक टीम है. वहीं भारतीय टीम को भी इस बार विश्व कप का विजेता बताया जा रहा है. भारत की टीम काफी संतुलित दिख रही है. विश्व कप में विराट का बल्ला आजतक नहीं चला है. वहीं सचिन का बल्ला विश्व कप में आग उगलता था. अब देखना होगा इस विश्व कप ये शानदार बल्लेबाज क्या करता है.

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।