BREAKING NEWS: अनिल कुंबले के बाद एक और दिग्गज ने दिया अपने पद से इस्तीफा, बीसीसीआई पर लगाये गंभीर आरोप 1

भारतीय टीम के पूर्व फिजियोथेरेपिस्ट एंड्रयू लीपस ने बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी के फिजियोथेरेपिस्ट के पद से इस्तीफा दे दिया है.युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग ने दी धोनी को जन्मदिन की बधाई लेकिन बचपन के कोच चंचल भट्टाचार्य ने चौथे मैच में धीमी पारी को लेकर कह दी ये बड़ी बात

एनसीए के फिजियोथेरेपिस्ट एंड्रयू लीपस ने अपना इस्तीफा पत्र बीसीसीआई के मालिकों को सौंप दिया है, उन्होंने अपना इस्तीफा बीसीसीआई की ‘स्पष्टता की कमी’ के आरोप के चलते दिया है.

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई बाते कर रही थी अनसुनी-अनदेखी 

BREAKING NEWS: अनिल कुंबले के बाद एक और दिग्गज ने दिया अपने पद से इस्तीफा, बीसीसीआई पर लगाये गंभीर आरोप 2

बीसीसीआई के अड़ियल स्वभाव और रवैये को पूरा विश्व जानता है और इसी के चलते बीसीसीआई ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी के फिजियोथेरेपिस्ट एंड्रयू लीपस को भी खो दिया है, एंड्रयू लीपस ने इस्तीफे के पीछे का कारण बताया है, कि बीसीसीआई उनकी बातों की अनदेखी और अनसुनी कर रही थी.

नहीं मिला कोई जवाब 

Advertisment
Advertisment

BREAKING NEWS: अनिल कुंबले के बाद एक और दिग्गज ने दिया अपने पद से इस्तीफा, बीसीसीआई पर लगाये गंभीर आरोप 3

जैसे राहुल द्रविड़ ने अपने पदों  के बारे में सुप्रीम कोर्ट की प्रशासको की समिति (सीओए) से स्पष्टता मांगी थी, उसी प्रकार लिपस ने भी एक महीने पहले बीसीसीआई के सामान्य प्रबंधकों को अपने दो पदों में रहने को लेकर कानून जानने चाहे थे. हालांकि द्रविड़ के मुद्दे को उच्च प्राथमिकता से सुलझाया गया था, लेकिन लिपस को मेल भेजने के बावजूद बोर्ड से कोई जवाब नहीं मिला, जिसे लीपस ने बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी को अपना इस्तीफा भेज दिया है.

आईपीएल में कोलकाता के भी है फिजियोथेरेपिस्ट

BREAKING NEWS: अनिल कुंबले के बाद एक और दिग्गज ने दिया अपने पद से इस्तीफा, बीसीसीआई पर लगाये गंभीर आरोप 4

भारतीय टीम के पूर्व फिजियोथेरेपिस्ट एंड्रयू लीपस बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी के साथ साथ आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर के भी फिजियोथेरेपिस्ट थे और अपने इन ही दोनों पदों से जुड़े होने को लेकर एंड्रयू लीपस ने बीसीसीआई को मेल भेजकर बीसीसीआई के दो पदों में रहने के कानून जानने चाहे थे.अंतिम एकदिवसीय में ऋषभ पंत को मौका नहीं दिए जाने के बाद भड़के फैन्स, विराट कोहली के लिए अपशब्दों का प्रयोग

भारतीय टीम के भी रहे है फिजियो 

BREAKING NEWS: अनिल कुंबले के बाद एक और दिग्गज ने दिया अपने पद से इस्तीफा, बीसीसीआई पर लगाये गंभीर आरोप 5

एंड्रयू लीपस भारतीय टीम के भी 1999 से 2004 के बीच फिजियोथेरेपिस्ट रहे है, जब भारतीय टीम के कोच न्यूजीलैंड के जॉन राइट थे तभी एंड्रयू लीपस भारतीय टीम के फिजियोथेरेपिस्ट थे. बोर्ड ने 2004 के बाद तब 3 साल के लिए एंड्रयू लीपस का कार्यकाल बढ़ाना चाहा था, मगर अपने व्यक्तिगत कारणों से एंड्रयू लीपस ने उस समय अपना करार नहीं बढ़ाया था.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul