एंड्रयू स्ट्रॉस ने चुनी अपनी आल टाइम सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों को दी जगह, इन्हें बनाया कप्तान 1

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एंड्रयू स्ट्रॉस (Andrew Strauss) ने अपनी पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है. एंड्रयू स्ट्रॉस जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी से इंग्लैंड टीम को कई मुकाबले जितवाए हैं. उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियो पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। एंड्रयू स्ट्रॉस की प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी ही जगह बनाने में कामयाब हो पाया है.

एंड्रयू स्ट्रॉस ने चुनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन

एंड्रयू स्ट्रॉस

Advertisment
Advertisment

एंड्रयू स्ट्रॉस (Andrew Strauss) ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया ( Team India) के खिलाड़ियों पर ना के बराबर भरोसा जताया है. एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपनी टीम में केवल 1 भारतीय खिलाड़ी को चुना है. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) एंड्रयू स्ट्रॉस की ऑल टाइम इलेवन में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं.

एंड्रयू स्ट्रॉस की टीम में सचिन तेंदुलकर नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.एंड्रयू स्ट्रॉस की टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में इंग्लैंड के केवल 2 खिलाड़ियों को शामिल किया है. ऐसा कम ही मौकों पर देखने को मिला है कि किसी इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी ने अपनी ऑलटाइम फेवरेट टीम में इंग्लिश खिलाड़ियों पर ना के बराबर भरोसा जताया हो.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर पूर्व इंग्लिश कप्तान को सबसे ज्यादा भरोसा

एंड्रयू स्ट्रॉस

अपनी प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियो पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। एंड्रयू स्ट्रॉस की प्लेइंग इलेवन में 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल हैं.एंड्रयू स्ट्रॉस की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट हैं. एंड्रयू स्ट्रॉस की पूरी टीम इस प्रकार है.

Advertisment
Advertisment

मार्कस थ्रेस्कोटिक, एलेस्टर कुक, जस्टिन लैंगर, जैक्स कैलिस, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), शेन वॉर्न, मॉर्नी मोर्कल, ग्लेन मैक्ग्रा, शोएब अख्तर.

एंड्रयू स्ट्रॉस का क्रिकेट करियर

एंड्रयू स्ट्रॉस

एंड्रयू स्ट्रॉस इंग्लैंड के महान बल्लेबाज और कप्तान भी रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट खेलते हुए 21 शतकों की बदौलत 7037 रन बनाए हैं. वहीं 127 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 6 शतकों की मदद से 4205 रन बनाए हैं.

उन्होंने इंग्लैंड के लिए चार टी-20 मुकाबले भी खेले हैं. एंड्रयू स्ट्रॉस के अलावा अभी कुछ दिन पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल वॉन ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया था. उन्होंने भी अपनी टीम में सचिन तेंदुलकर के तौर पर एक मात्र भारतीय खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह दी थी.