पर्पल कैप लेते ही रोने लगे एंड्रयू टाई, वजह जान प्रशंसकों ने तारीफ में किये ट्विट 1

आईपीएल के हर सीजन में कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. इसमें हर टीम अच्छा प्रदर्शन कर के इसका ख़िताब अपने नाम करने की होड़ में लगी रहती है. अभी तक खेले गए मैच में टॉप पर सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम चल रही थी. पर अब देखा जाए तो पिछले कुछ मैच से उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं चल रहा है.

एंड्रयू टाई दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी-20 गेंदबाजों में से हैं एक

Advertisment
Advertisment

पर्पल कैप लेते ही रोने लगे एंड्रयू टाई, वजह जान प्रशंसकों ने तारीफ में किये ट्विट 2

कल यानि 8 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मैच भी कुछ ऐसा ही साबित हुआ. पंजाब के एंड्रयू टाई ने अपनी गेंदबाजी के दम पर महज 16 रन देकर 4 विकेट अपने नाम कर लिए. उनकी इस शानदार गेंदबाजी ने उन्हें पर्पल कैप का हकदार बना दिया. एंड्रयू टाई दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी-20 गेंदबाजों में से एक हैं.

काले रंग के बैंड पहने दिखे एंड्रयू 

मैच के दौरान एंड्रयू को एक काले रंग का बैंड पहने देखा गया. कोई भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा पाया, कि उन्होंने वह बैंड क्यों पहना था. पहली पारी ख़त्म होने के बाद एंड्रयू ने पर्पल कैप लेते हुए ग्रेम स्मिथ से बातचीत के दौरान इस ब्लैक बंद पहनने का कारण बताया.

Advertisment
Advertisment

फैन्स ने एंड्रयू की तारीफ की

पर्पल कैप लेते ही रोने लगे एंड्रयू टाई, वजह जान प्रशंसकों ने तारीफ में किये ट्विट 3

एंड्रयू टाई ने स्मिथ से कहा की वह अपनी परफॉरमेंस और पर्पल कैप अपनी दादी को डेडीकेट करना चाहते हैं. जिनकी मृत्यु मंगलवार को सुबह हुई थी. जिसके बावजूद भी पूरी लगन से मैच खेलते नजर आए. उनके इस प्रदर्शन के बाद ट्विटर के जरिये एंड्रयू के फैन्स ने उनके प्रति प्यार ओर सम्मान व्यक्त किया. उनके फैन्स के द्वारा किये गए ट्विट इस प्रकार हैं……