REPORT: 2019 तक के लिए श्रीलंका ने बनाया इस दिग्गज खिलाड़ी को एक बार फिर कप्तान 1

श्रीलंका क्रिकेट इस समय बदहाली के दिन गिन रहा है. टीम मैच डर मैच हार रही है, श्रीलंका क्रिकेट लगातार कप्तान बदल रहा है. श्रीलंका क्रिकेट पिछले महीनों में कई कप्तान बदल चुका है, लेकिन टीम की किस्मत नहीं बदल पाई, हाल ही में भारत दौरे पर आई टीम ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की सीरीज गंवाई और दौरे में केवल एक मैच जीतने में कामयाब रही.

अब श्रीलंका क्रिकेट एक बार फिर अपने पुराने कप्तान पर विश्वास जताने जा रही है. खबर है कि श्रीलंका के सफल कप्तान रहे एंजलो मैथ्यूज एक बार फिर सीमित ओवरों की कप्तानी का पद संभाल सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

6 महीने बाद इस वजह से दोबारा हो सकती है वापसी-

REPORT: 2019 तक के लिए श्रीलंका ने बनाया इस दिग्गज खिलाड़ी को एक बार फिर कप्तान 2

श्रीलंका ने भारत दौरे पर आई एकदिवसीय और वनडे टीम की कमान थिसरा परेरा के हाथों में सौंपी थी. लेकिन थिसरा परेरा टीम को दुरगति से बचाने में तो नाकामयाब रहे ही, साथ ही उनका खुद का प्रदर्शन ऐसा रहा कि उन्हें अंतिम 11 में जगह न मिले.

परेरा को कप्तानी उपुल थरंगा से लेकर सौपी गयी थी, थरंगा की कप्तानी में भी टीम ने कई मैच हारे हैं, थरंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने पाकिस्तान के हाथों वनडे और टी 20 सीरीज में सूपड़ा साफ़ कराया, जबकि भारत ने भी उसे हराया. ऐसे में टीम में एंजिलो मैथुज ही बचते हैं, जिनका रिकॉर्ड बेहतर है. मैथुज ने 6 महीने पहले टीम की कप्तानी से इस्तीफ़ा दिया था.

Advertisment
Advertisment

नये कोच ने नेतृत्व में नई टीम-

REPORT: 2019 तक के लिए श्रीलंका ने बनाया इस दिग्गज खिलाड़ी को एक बार फिर कप्तान 3

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में चंडिका हथुरुसिंघा को टीम का प्रमुख कोच बनाया है. बोर्ड 18 महीने बाद होने वाले 2019 वर्ल्ड कप टीम में बेहतर प्रदर्शन के लिए टीम को स्थिर करना चाहता है. वहीं कोच भी थिसारा परेरा की कप्तानी में अपने पहले दौरे की शुरुआत नहीं करना चाहते.

मैथुज के आलवा टेस्ट कप्तान दिनेश चंडीमल के नाम की भी चर्चा चहल रही है. चंडीमल की कप्तानी में श्रीलंका ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी थी. वहीं भारत में भी टीम ने चंडीमल ने अच्छा खेल दिखाया था. टीम ने केवल एक ही टेस्ट मैच हारा था.

 

9 तारीख को हो जाएगा कप्तान का ऐलान-

REPORT: 2019 तक के लिए श्रीलंका ने बनाया इस दिग्गज खिलाड़ी को एक बार फिर कप्तान 4

श्रीलाका टीम को बबांग्लादेश का दौरा करना है, जहां उसे त्रिकोणीय सीरीज में भाग लेना है. श्रीलंका क्रिकेट समिति इससे पहले एक बैठक कर दिनेश चंडीमल या एंजलो मैथ्यूज में से किसी एक नाम का चयन कर सकती है.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...