किंग्स इलेवन पंजाब की हार के बाद मायूश हुई प्रीति जिंटा ने वीरेंद्र सहवाग पर उतारा अपना गुस्सा 1

आईपीएल 2018 का सीजन जितना आगे बढ़ रहा है. इसका रोमांच भी उतना ही ज्यादा बढ़ता जा रहा है. इसका हर मैच उस मुकाम पर पहुँच जाता है. जिसमे अंत तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता. अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर भी हारी हुई टीम जीत हासिल कर लेती है.

राजस्थान ने जीता मैच 

Advertisment
Advertisment

किंग्स इलेवन पंजाब की हार के बाद मायूश हुई प्रीति जिंटा ने वीरेंद्र सहवाग पर उतारा अपना गुस्सा 2

ऐसा ही कुछ रहा 8 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब ओर राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मैच. बेहतरीन गेंदबाजी करने के बाद भी पंजाब के टीम ने 15 रनों से मैच गवां दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 158 रन की पारी खेली. पंजाब की टीम के शानदार खिलाड़ी एंड्रयू टाई ने महज 16 रन देकर राजस्थान के महत्वपूर्ण 4 विकेट अपने नाम कर लिए.

पंजाब नहीं हासिल कर सकी आसान सा लक्ष्य

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के बल्लेबाजी करने से पहले यह अंदाजा लगाया जा रहा था, कि इतने आसान लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेगी. पर ऐसा नहीं हुआ. टीम में केएल राहुल के अलावा कोई भी खिलाडी नहीं चल सका. राहुल ने 70 गेंदों में 95 रन की पारी खेलकर टीम को इतनी आगे तक पहुँचाया. वहीं बाकि के सभी खिलाड़ी 1-2 रन बनाकर ही आउट हो गए.

Advertisment
Advertisment

प्रीति जिंटा सहवाग से भिड़ी 

किंग्स इलेवन पंजाब की हार के बाद मायूश हुई प्रीति जिंटा ने वीरेंद्र सहवाग पर उतारा अपना गुस्सा 3

किंग्स इलेवन पंजाब की इस हार से टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा काफी निराश और खफा नजर आईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैच के बाद प्रीति जिंटा की टीम के मेंटर वीरेंद्र सहवाग से बहस हो गई थी. हालांकि, इस खबर की अभी तक किसी ने पुष्टि नहीं की है.

जयपुर में पंजाब नहीं जीती है कोई भी मैच 

किंग्स इलेवन पंजाब ने आज तक जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में कोई मैच नहीं जीता है. ये पांचवां मौका था. जब राजस्थान रॉयल्स ने अपने होम ग्राउंड पर किंग्स इलेवन पंजाब को मात दी. के.एल. राहुल के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. इस बात का टीम के साथ उनके फैन्स को भी काफी अफ़सोस है.

टीम का प्रदर्शन

हम आपको बता दें कि शुरूआती मैच में अच्छा प्रदर्शन कर के किंग्स इलेवन पंजाब पॉइंट टेबल में टॉप थ्री में चल रही है.