पहले ही दौरे पर कुंबले को हुई परेशानी नहीं पहुँचा किट 1

भारत के नवनिर्वाचित कोच अनिल कुंबले का पहला ही विदेशी दौरा मुश्किलों भरा रहा. इस समय भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है,भारतीय टीम के साथ अनिल कुंबले इस दौरे पर नहीं जा सके थे. जिसके बाद अब कुंबले इस दौरे के लिए रवाना हुए, लेकिन लम्बी जर्नी के बाद जब वो वेस्टइंडीज के सेंट किट्स पहुँचे तो उन्हें पता चला कि उनका किट ब्रिटिश एयरवेज ने गेटविक एयरपोर्ट पर ही छोड़ दिया है.

गौरतलब है, कि बिना किट के भारतीय कोच मैदान पर नहीं उतर सकते है, इसकी शिकायत कुंबले ने जब ब्रिटिश एयरवेज में किया तो उन्होंने माफ़ी मांगी और जल्द ही किट मुहैया कराने का वादा किया.

Advertisment
Advertisment

ये ऐसा पहला मामला नहीं है, जब किसी खिलाड़ी का किट एयरपोर्ट पर ही छुट गया हो, एक बार तो भारत में 1984 में जब ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर थी, उस समय ऑस्ट्रेलिया टीम का किट जमशेदपुर नहीं पहुँच पाया था, जिसके बाद उस दिन का वो मैच रद्द करना पड़ा था, और सामान को बाद में कोलकाता एयरपोर्ट से जमशेदपुर सड़क रास्ते से ले जाया गया था.

वेस्टइंडीज के लिए कोच कुंबले इंग्लैंड से होकर वेस्टइंडीज के लिए पहुंचे थे, लम्बी फ्लाइट के बाद वहाँ पहुँचने पर कोच अनिल कुंबले ने ट्वीटर पर भारतीय टीम की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, कि “आखिरकार लम्बी फ्लाइट के बाद सेंट किट्स पहुँच गया.”

 

nishant

मै हमेशा से अपने करियर कों एक स्पोर्ट्स लेखक के रूप में लोगों के सामने पेश करना...