बीसीसीआई ने दिया 2015-16 के खर्च का ब्यौरा, जाने अनिल कुंबले और रोहित शर्मा समेत किस खिलाड़ी को मिले कितने रूपये 1
©AFP

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज (18 जुलाई) जून, 2017 के दौरान क्रिकेटरों और अन्य लोगों के लिए किए गए भुगतानों का ब्योरा दिया है.

बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर, “जून 2017 के महीने के दौरान 25 लाख रुपये से ऊपर की गई भुगतानों का विवरण दिया है.”  भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेटरों और अन्य लोगों के नामों को सूचीबद्ध किया  जिन्हें बीसीसीआई से पैसा मिला हैं.

अनिल कुंबले को मिले 48 लाख

Advertisment
Advertisment
बीसीसीआई ने दिया 2015-16 के खर्च का ब्यौरा, जाने अनिल कुंबले और रोहित शर्मा समेत किस खिलाड़ी को मिले कितने रूपये 2
©AFP

भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले को ‘अप्रैल 2017’ महीने के लिए प्रोफेशनल फ़ीस के रूप में 4,875,000 रुपये मिले. कुंबले के पास करीब 6.25 करोड़ रुपये के सालाना वेतन का एक साल का कोचिंग कॉन्ट्रैक्ट था.

इंग्लैंड में खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान के विरुद्ध मिली हार के बाद अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

भारतीय कप्तान विराट कोहली और कुंबले के बीच बढ़ते मतभेद के कारण कुंबले को अपनी कुर्सी गवानी पड़ी थी. कुंबले के इस्तीफे के बाद बीसीसीआई ने विश्वकप 2019 तक के लिए रवि शास्त्री को भारतीय टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया हैं.

भारतीय टीम के खिलाड़ियों को मिली रकम

Advertisment
Advertisment
बीसीसीआई ने दिया 2015-16 के खर्च का ब्यौरा, जाने अनिल कुंबले और रोहित शर्मा समेत किस खिलाड़ी को मिले कितने रूपये 3
©Getty Images

‘सीजन 2015-16 में भारत में और बाहर खेले जाने वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का हिस्सा होने के लिए सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को बीसीसीआई से 1.12 करोड़ रूपए मिले.

इसी अवधि के लिए टेस्ट के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को बीसीसीआई से 1.10 करोड़ जबकि दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को 1.01 करोड़ रूपए मिले.

अंपायर और मैच रेफरी जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 में ऑफिसियल रूप में कार्य किया उन्हें बीसीसीआई ने भुगतान किया, जिसका ब्यौरा भी वेबसाइट पर दिया गया हैं.

खिलाड़ियों / कोच की सूची जिसे जून के महीने में बीसीसीआई से भुगतान प्राप्त हुआ:-

अनिल कुंबले – 4,875,000 रुपये

मनीष पांडे – 2,970,112 रुपये – कुल आय का हिस्सा 2015-16 भारत में और भारत से बाहर खेले गए टूर्नामेंट से मिली राशि सहित

सुरेश रैना – 3,282,757 – कुल आय का हिस्सा

अमित मिश्रा – 4,220,689 – कुल आय का हिस्सा

भुवनेश्वर कुमार – 67,99, 997 रुपये – कुल आय का हिस्सा

उमेश यादव – 8,363,214 – कुल आय का हिस्सा

रोहित शर्मा – 11,255,167 – कुल आय का हिस्सा

भुवनेश्वर – 2,865,659 – आईसीसी और बीसीसीआई के टेस्ट रैंकिंग पुरस्कार राशि

मिश्रा – 3,212,099 रूपए – टैक्स के बाद

रविचंद्रन अश्विन – 3,479,729 – टैक्स के बाद

मुरली विजय – 3,4 9 7,729 – टैक्स के बाद

रविचंद्रन अश्विन – 10,160,915 – कुल आय का हिस्सा
केएल राहुल – 4,220,689 – कुल आय का हिस्सा

अजिंक्य रहाणे – 11,098,846 – कुल आय का हिस्सा

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.