Anil kumble talks about shane warne untold secrets

शुक्रवार को थाईलैंड के कोह समुई द्वीप के एक विला में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। पूर्व महान खिलाड़ी ने महज 52 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अचानक हुए शेन वॉर्न (Shane Warne) के निधन से क्रिकेट जगत के साथ-साथ पूरी दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई है। इसी बीच भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।  इसके साथ ही उन्होंने शेन वॉर्न (Shane Warne) के साथ अपने रिश्तों को लेकर भी खुलासा किया है।

अनिल कुंबले ने वॉर्न को लेकर किया बड़ा खुलासा

Anil kumble talks about shane warne untold secrets

Advertisment
Advertisment

शेन वॉर्न (Shane Warne) के साथ अपने रिश्तों को लेकर अनिल कुंबले ने बताया कि अगर आप उनके अच्छे दोस्त हैं तो निश्चित तौर पर आप ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्लेजिंग से बच जाएंगे। कंगारू टीम किसी भी खिलाड़ी को तंग नहीं करती है, अगर वो वॉर्न के दोस्त हैं।

कुंबले ने कहा, ”ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बारे में एक अनकहा रहस्य था कि वो कभी उस खिलाड़ी को स्लेज नहीं करते थे जो वॉर्न के दोस्त होते थे।  मैं भी उनके दोस्तों में से एक था इसलिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को मुझे परेशान करने के लिए कोई मजाक करने की जरूरत नहीं पड़ी। वो वॉर्न ही थे जो अपने दोस्तों का ख्याल रखते थे।”

उन्होंने आगे कहा, ”वॉर्न ने सही में भारत के खिलाफ अच्छा खेला। वो हमारे खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे, क्योंकि हम स्पिन के अच्छे खिलाड़ी थे। 1998 में खेले गए मैच में हर कोई ‘सचिन तेंदुलकर बनाम शेन वॉर्न’ की बात कर रहा था। उस सीरीज के एक मैच की पहली पारी में वॉर्न ने तेंदुलकर से बढ़िया प्रदर्शन किया था तो वहीं, दूसरी पारी में सचिन ने वॉर्न से बेहतर प्रदर्शन किया था। ”

बिना शतक के बनाए सबसे ज्यादा रन

Shane Warne

गौरतलब है कि शेन वॉर्न (Shane Warne) ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना जलवा बिखेरा है।  टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 3154 रन बनाए हैं, जो बिना शतक के किसी भी बल्लेबाज के सबसे ज्यादा रन का विश्व रिकॉर्ड है। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 12 अर्धशतक भी लगाए हैं। हालांकि, कई बार वो शातक तक पहुंचे जरूर लेकिन वो चूक गए। वहीं, वनडे में उनके नाम 1018 रन दर्ज है।

शेन वॉर्न का करियर

Shane Warne career

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए शेन वॉर्न (Shane Warne) ने 300 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।  उनके आगे दुनिया भर के बल्लेबाज सरेंडर कर देते थे लेकिन सचिन तेंदुलकर के आगे उनकी एक नहीं चलती थी। उन्होंने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट जबकि 194 वनडे मैचों में 293 विकेट हासिल किये हैं।  इसके साथ ही वॉर्न आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं जहाँ उन्होंने अपनी कप्तानी में राजस्थान को पहली ट्रॉफी दिलाई थी।